भिलाई नगर 18 जून 2022:- सुपेला गदा चौक शराब दुकान हटाने के लिए युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष मदन सेन पारस जंघेल शारदा गुप्ता के नेतृत्व में विशाल मशाल जुलूस निकाला गया है सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों व्यापारी गण युवा साथी ने बढ़ चढ़कर कंधे से कंधा मिलाते हुए विशाल जुलूस निकाला गया विझदित हो कि 2019 से शराब दुकान हटाने के लिए निरंतर ज्ञापन आंदोलन किया जा रहा है मगर सरकार द्वारा इसे अनियंत्रित स्थापित करने की पहल नहीं की जा रही है पहले सुपेला शराब दुकान हटाने 4000 लोगों ने हस्ताक्षर किया था। जिसमें लोगों ने स्वयं आगे होकर पंडाल में आकर हस्ताक्षर कर शराब दुकान हटाने की मांग की थी। विदित हो कि युवा शक्ति संगठन द्वारा पहले भी कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया था और शराब दुकानें हटाने की मांग की गई थी मगर प्रशासन ने अभी तक कोई भी पहल नहीं की। युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने देशी अंग्रेजी दोनों शराब दुकान को हटाकर किसी अन्य जगह में स्थापित किया जाए। सुपेला के निवासी गन जो उक्त शराब दुकान के आसपास में निवासरत है और व्यापारी गण शिकायत कर चुके हैंयह मार्ग सुपेला चौक से कोहका चौक जाने वाला सबसे व्यस्तम मार्ग है यह सड़क मुख्य मार्ग होने के कारण कोहका स्मृति नगर शांति नगर वैशाली नगर के हजारों लोगों को आवागमन निरंतर इस मार्ग से होता है इसके अलावा क्षेत्र से अनेक मेडिकल इंजरिंग कॉलेज हॉस्पिटल होने कारण आए दिन निरंतर दुर्घटना होती रहती है स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे इस रूट से आवागमन करते हैं और हमेशा अप्रिय स्थिति का सामना करते है लिखित शिकायत करने के बाद भी आज तक शराब दुकान भी नहीं हटाया गया शराब दुकान के आसपास सड़क तक शराबियों का जमावड़ा लगा रहता हैशराब पीकर रोज लोग गिलास को रोड मे फेंक देते हैं जिससे पूरा रोड शराब के डिस्पोजल गिलास से भर जाता है यहां पर आने वाली महिलाएं एवं बच्चे इस रोड से आज आने जाने में शर्मिंदगी महसूस करते हैं हमेशा शराबी गाली गलौज करते रहते हैं अगर निकट भविष्य में प्रशासन इस शराब दुकान को नहीं हटाता तो इसके लिए एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा शराबी हमेशा सड़क बाधित कर देते हैं पूर्व भी युवा शक्ति संगठन द्वारा मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री संभागायुक्त पुलिस महानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक आयुक्त नगर पालिका निगम भिलाई आबकारी विभाग दुर्ग सहित जनप्रतिनिधियों के संदर्भ में अवगत कराया गया किंतु आज तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई इस कारण आज मशाल जुलूस निकाला गया अब निकट भविष्य में ज्ञापन नहीं रोड की लड़ाई लड़ी जाएगी मशाल जुलूस में भारी संख्या में क्षेत्रवासी व्यापारी गण एवं स्कूल के कॉलेज के लोगों ने इसे समर्थन दिया।अवसर पर प्रमुख रूप से मदन सेन पारस जंघेल शंकर लाल देवांगन रमेश श्रीवास्तव धनेश्वरी साहू शारदा गुप्ता महेश वर्मा,गंगा सिंह राजपूत,राजेन्द्र सिंह,प्रवीण पांडे रामअवतार जंघेल पार्षद राजेंद्र कुमार अमोल दास साहू जुनैद खान पिंकू तिवारी सुनील कुमार शर्मा नीशु पांडे वीरेंद्र कुमार विजय साहू पारो वर्मा मंडावी बलराम ठाकुर रिंकू तिवारी विजय सिंह नवीन सिंह अमिताभ इंद्रजीत सिंह सुनील गुप्ता सुनील शर्मा करण बंजारे राधा यादव बिलकिस बानो मनोज गुप्ता राजेश सिंह बाबूलाल साहू रामकिशन देवांगन सौरभ गुप्ता रोशन सिंह टिंकू अभय तिवारी संत राम मणि वर्मा जितेंद्र उत्पल अशोक विपिन पाल सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।
You may also like...
डाइटरी क्लब द्वारा श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में सुपोषण पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन
भिलाई नगर 5 दिसंबर 2023 :- डाइटरी क्लब द्वारा श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में सुपोषण पर एक दिवसीय कार्यशाला श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में हार्ट टू हार्ट फाउंडेशन हेल्दी वेल्थी इंडिया मिशन के द्वारा सुपोषण पर एक…
दुखद :- 86 साल की राजरानी शर्मा का निधन…..13 जून को सुबह 10:00 बजे हरना बांधा मुक्तिधाम दुर्ग में होगा अंतिम संस्कार…. व्यवसायी राजीव राय शर्मा, संजीव राय शर्मा उर्फ दारा की मां, तनुज शर्मा की दादी थी…
दुर्ग 12 जून 2024:- मकान नंबर 875 वार्ड नंबर 17 कादंबरी नगर दुर्ग निवासी श्रीमती राजरानी शर्मा पति स्वर्गीय सुखदेव राय शर्मा का आज उनके निवास पर ही निधन हो गया वे 86 साल की…
भट्टी पुलिस ने लूट की वारदात के 24 घंटे के अंदर आरोपियों को धरदबोचा… दो अपचारी बालक सहित चार आरोपी गिरफ्तार…. सेक्टर 1 ओवर ब्रिज पर हुई थी वारदात…. कटर दिखाकर महिला व्यवसाई को लूटा गया था…
भिलाई नगर 18 अगस्त 2023 :- थाना भिलाई भट्टी पुलिस की महिला से लूट करने वाले आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही ।घटना की रिपोर्ट के 24 घंटे भीतर प्रकरण के आरोपीगणों का पता तलाश कर किया…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पद्म विभूषण श्रीमती तीजन बाई के परिजनों से फोन पर की बात….मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य स्थिति की ली जानकारी……हरसंभव सहायता के लिए परिवारजनों को किया आश्वस्त…. छत्तीसगढ़ महिला आयोग के अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक, वरिष्ठ कांग्रेसी गुरमीत धनई, नीलू ठाकुर, अधिवक्ता रामकली यादव, ने भी तीजन बाई से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछा..
भिलाई नगर 14 जुलाई 2023 :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पद्म विभूषण श्रीमती तीजन बाई के परिजनों से फोन पर की बात….मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य स्थिति की ली जानकारी……हरसंभव सहायता के लिए परिवारजनों को किया आश्वस्त…