भिलाईनगर 18 जून 2022:– कोरोना वैक्सीनेशन के बूस्टर डोज को लेकर पहला और दूसरा डोज ले चुके लोगों में दिलचस्पी नहीं दिख रही है। इस बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आ जाने से टेंशन बढ़ने लगा है। लोगों में खुद के खर्च पर निजी अस्पताल में जाकर बूस्टर डोज लेने की गंभीरता गायब है। वहीं सरकारी अस्पताल में निःशुल्क वैक्सीनेशन की पात्रता रखने वालों में भी दिलचस्पी बन नहीं पा रही है।
भिलाई – दुर्ग में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है। शुक्रवार को जिले में कोरोना संक्रमित 14 नए मरीज मिले हैं। हाल के तीन चार दिनों से प्रतिदिन मिलने वाले नए संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10 से ऊपर जा रहा है। फिलहाल जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 42 हो गई है। यह आंकड़ा पूरे छत्तीसगढ़ में रायपुर जिले के बाद दूसरे स्थान पर है। स्थिति यही रही तो आने वाले दिनों में दुर्ग जिला फिर एक बार कोरोना का हॉट स्पॉट बन सकता है। जो नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं उनमें ज्यादातर 45 प्लस के हैं।
कोरोना संक्रमण के मामले दुर्ग जिले में 13 जून से बढ़ने लगा है। संक्रमण की इस तेजी को लोगों में बूस्टर डोज को लेकर बनी हुई उदासीनता से जोड़कर देखा जा रहा है। जिन्होंने कोरोना का पहला व दूसरा डोज का वैक्सीनेशन कराया है उन्हें नौ महिने के बाद बूस्टर डोज लेना अनिवार्य है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिर्फ 60 प्लस और फ्रंट लाइन वर्कर को ही सरकारी अस्पताल में निःशुल्क बूस्टर डोज की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। बाकी के लोगों को निजी अस्पताल में 333 रुपए देकर बूस्टर डोज लेना है। ज्यादातर लोगों में खुद के खर्च पर बूस्टर डोज लेने के प्रति विशेष दिलचस्पी नहीं दिखाई पड़ रही है।
यहां पर यह बताना भी लाजिमी होगा कि 60 प्लस और फ्रंट लाइन वर्कर को सरकारी अस्पताल में बूस्टर डोज निःशुल्क लगाया जा रहा है। लेकिन पिछले कुछ दिनों तक कोरोना संक्रमण के मामलों में शिथिलता बने रहने से पात्रता रखने वालों में निःशुल्क बूस्टर डोज लेने में खास गंभीरता नजर नहीं आ रही थी। संख्या 10 से कम रहने और इंतजार के बाद भी पात्रता रखने वालों के नहीं पहुंचने से भी बूस्टर डोज वैक्सीनेशन प्रभावित हो रहा है। यह स्थिति कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी को देखते हुए आने वाले दिनों में चौथे लहर की दस्तक का कारण बनने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है। भिलाई-3 में साल भर बाद मिला संक्रमित
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई-3 में आज एक कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है। भिलाई – चरोदा नगर निगम में में लगभग साल भर बाद कोरोना के नए मरीज मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। यह मरीज भिलाई-3 के शांति नगर वार्ड का है।