ट्रक चोरी के आरोपी को साइबर एवं कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार….आरोपी से राजराव पठार के जंगल से छुपाकर रखा ट्रक को किया गया बरामद…

IMG-20220619-WA0017.jpg

धमतरी 19 जून 2022:- ट्रक चोरी के आरोपी को साइबर एवं कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार….आरोपी से राजराव पठार के जंगल से छुपाकर रखा ट्रक को किया गया बरामद…पुलिस के अनुसार मलकीत सिंह पिता स्वर्गीय रेशम सिंह उम्र 65, तेलीपारा सुंदरगंज वार्ड सिहावा चौक धमतरी जो कि ट्रांसपोर्टिंग का काम करता है 15/6/2022 को प्रार्थी का लड़का समनपीत बालोद से रेक खाली कर वापस आया और प्रति दिन की तरह वाहन ट्रक क्रमाक CG 19 H 1017 को नूतन हाई स्कूल जैन धर्मशाला धमतरी के सामने खड़ी कर शाम करीबन 05 30 बजे घर आ गया था तथा सुबह 16.06.22 को खड़ी किये स्थान पर जाकर देखा तो वहां पर ट्रक नहीं था।,जिसका आसपास पता तलाश किया नहीं मिला किसी अजात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले जाने पर प्रार्थी द्वारा जिसकी रिपोर्ट थाना सिटी कोतवाली में आकर दर्ज कराया गया कोतवाली के अप क्र. 00/22 धारा 379 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिस पर

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री जी.सी.पति के नेतृत्व में थाना प्रभारी एवं साइबर प्रभारी द्वारा प्रकरण कि विवेचना की कार्यवाही करते हुए पता साजी के लिए निर्देशित कर टीम रवाना किया गया, तकनीकी साक्ष्य संकलन कर मुखबिर सूचना पर आरोपी कि पतासाजी किया गया।

आरोपी तक टीम पहुंचकर आरोपी-: मंजीत सिंग पिता इंद्रजीत सिंग 37 साकिन सिहावा चौक तेली पारा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया जिस पर आरोपी ने बताया कि ट्रक के कंडक्टर के साइड का ग्लास खुला होने से हाथ डालकर ट्रक के दरवाजे को खोलकर ट्रक के डेक्सबोर्ड में रखे चाबी से चालू कर लिया और ट्रक चोरी कर के राजाराव पठार के जंगल में छुपा कर रखा था और ट्रक बेचने के लिए ग्राहक तलासने खुद बचेली भाग गया था,

बाद में वापस आया था कि आरोपी के निशादेही पर को राजा राव पठार के जंगल से ट्रक क्रमांक CG 19 H 1017 कीमती 600000/- रुपए करीबन को समक्ष गवाह जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धमतरी शेर सिंह बंदे एवं साइबर सेल प्रभारी नरेश कुमार बंजारे ,सउनि अनिल यदु झम्मेल राजपूत, आनंद कटकवार,कृष्णा पाटिल ,कमल जोशी एवं कोतवाली से उप निरीक्षक चंद्रकांत साहू, आर नितेश वर्मा विशेष योगदान रहा।


scroll to top