भिलाई नगर 19 जुन 2022:- कैम्प -1 साई नगर में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के समीप आपसी रंजिश के कारण एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना शनिवार देर रात की है। हत्या के बाद आरोपियों ने युवक के शव को सुपेला स्थित शास्त्री अस्पताल के पास छोड़कर भाग गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची छावनी पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद पांच युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियो की तलाश जारी है बताया जाता है कि इस वारदात मे कथित भाजपा नेता का भी आ रहा है नाम….
Aमिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात 12 बजे की घटना बताई जा रही है। साई नगर हनुमान मंदिर के पास वार्ड क्रमांक 19 कैम्प 1 निवासी रंजीत सिहं अपने दो दोस्तों के साथ घर जा रहा था। इसी दौरान पांच युवकों ने उसका रास्ता रोका। दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इस दौरान रंजीत के दोस्त वहां से भाग गए। रंजीत को अकेला पाकर पांचों युवकों ने उसे बेसबॉल के डंडे से पिटाई की और चाकू से भी गोद दिया। इसके बाद रंजीत सिंह को शास्त्री हॉस्पिटल सुपेला के पास छोड़कर भाग गए।

