जांजगीर चांपा 19 जून 2022:- बलवा के आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना सारागांव पुलिस को सफलता प्रकरण के 05 आरोपियों को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 94/22 धारा 147, 294, 506, 323 भादवि पंजीबद्ध किया गया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दिलीप दास महंत 31 वर्ष निवासी कोनियापाठ द्वारा 18.06.22 को थाना सारागांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.06.22 को पैसे की लेनदेन की बात को लेकर अजीत राठौर रंजीत राठौर, आशीष राठौर तीनो निवासी सारागांव, प्रकाश यादव निवासी बाराद्वार एवं जीत मणि चंद्रा निवासी ठूठी थाना जैजैपुर द्वारा एक राय होकर उधारी का पैसा वापस नहीं कर रहे हो कहकर हाथ मुक्का लात व डंडे से मारपीट किए
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सारागांव में आरोपियों के विरुद्घ अपराध क्रमांक 94/22 धारा 147,294,506,323 भादवि पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया कार्यवाही में लिया गया है
मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपीगणो अजीत राठौर, रंजीत राठौर, आशीष कुमार राठौर, जीत मणि चंद्रा एवं प्रकाश यादव को दिनांक 19.06.22 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया
आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही मे उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव प्रधान आरक्षक 939 यशवंत राठौर आरक्षक 587 ओम प्रकाश कर्ष एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा |