दुर्ग-भिलाई के 14 गणमान्यों को मिली इंटेक की लाइफ मेम्बरशिप

Screenshot_20220619-220110_Chrome.jpg

भिलाई नगर 19 जून 2022:- दुर्ग-भिलाई के जाने माने 14 शिक्षाविद, साहित्यकार, कलाकार व सामाजिक कार्यकर्ताओं को भारतीय सांस्कृतिक निधि (INTACH) नईदिल्ली ने लाइफ मेम्बरशिप प्रदान की | इंटेक की सदस्य-सचिव सुश्री सी. मिश्रा ने इंटेक दुर्ग-भिलाई अध्याय द्वारा अनुशंसित व्यक्तियों को उनके क्षेत्र में दिए जा रहे महत्वपूर्ण योगदान तथा विरासत के संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्दाता के आलोक में लाइफ मेम्बरशिप हेतु मान्य किया | लाइफ मेम्बरशिप हासिल करने वालों में है, सुप्रसिद्द साहित्यकार रवि श्रीवास्तव, विनोद साव व शरद कोकास, शिक्षाविद डॉ हंसा शुक्ला, डॉ रक्षा सिंह, डॉ संध्या मदनमोहन श्रीवास्तव, प्रो विकास पंचाक्षरी व प्रज्ञा सिंह, प्रसिद्द चित्रकार सुनीता वर्मा व महेश चतुर्वेदी, सामाजसेवी अरुण कुमार श्रीवास्तव, डॉ सोनाली चक्रवर्ती व महेंद्र देवांगन, कवि कमलेश चन्द्राकर |इनके अलावा शिक्षाविद डॉ अजय कुमार चौबे व डॉ आर पी अग्रवाल, दीपक दास तथा अरुण अग्रवाल को सामान्य सदस्यता प्रदान की गई | कु ममता व कु रजनी सहित 5 युवाओं को विद्यार्थी सदस्यता प्रदान की गई |


scroll to top