जंतर-मंतर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला,केंद्र सरकार से पूछा राहुल गांधी से क्या पूछ रही है ED, देश को बताए सरकार ,

Screenshot_20220313-112355_WhatsApp.jpg

नईदिल्ली 20 जून 2022 :- नई दिल्ली के जंतर-मंतर में कांग्रेस पार्टी ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन मे संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि,केंद्र सरकार पिछले कई सालों से किसानों पर वार कर रही है। भूमि अधिग्रहण बिल वापस लेने की बात हो,तीन कृषि कानून लाकर किसानों की अर्थव्यवस्था चौपट कर दी इस सरकार ने।मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि इन सब चीजों से मन नहीं भरा तो अब जवानों पर वार कर रहे हैं। देश की संवैधानिक संस्थाओं पर लगातार आक्रमण किया जा रहा है। जिस प्रकार से नोटबंदी की गई, जीएसटी लाई गई,लॉकडाउन लगाया गया,राफेल घोटाला भी देश ने देखा। श्री बघेल ने का कि इन सब बातों को लेकर कोई आवाज उठा रहा था तो वह राहुल गांधी थे। इसीलिए केंद्र सरकार कांग्रेस को कमजोर करना चाहती है, राहुल गांधी की आवाज को बंद करना चाहती है। प्रवर्तन निदेशालय के माध्यम से राहुल गांधी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। श्री बघेल ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में नेशनल हेराल्ड की बड़ी भूमिका रही है।फूट डालो और राज करो की नीति पर आगे बढ़ने वाले लोग राहुल गांधी को 4 दिन से पेशी पर बुला रहे हैं। श्री बघेल ने मांग रखी कि प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय में कैमरा लगाया जाए और उसका लिंक सबको दिया जाए।

सबको पता चलना चाहिए कि प्रवर्तन निदेशालय कियस पूछ रहा है और राहुल गांधी क्या जबाब दे रहे हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि,अग्निपथ योजना से आज युवाओं का भविष्य खतरे में है। इसी के चलते देश के कई राज्यों में बवाल हो रहा है।देश की सम्पतियों का नुकसान मोदी सरकार की गलत नीतियों की वजह से हो रहा है युवा आत्महत्या कर रहें हैं।इन सब का जिम्मेदार सिर्फ व सिर्फ केंद्र की मोदी सरकार है।


scroll to top