भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग द्वारा बरसात पूर्व नाला सफाई का कार्य जारी

1-CleaningofTownshipcanals.jpg

भिलाई नगर 20 जून 2022:- भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष मानसून के पूर्व लगभग 7.5 किलोमीटर लंबाई के मुख्य नालों की सफाई का कार्य किया जाता है, ताकि भिलाई टाउनशिप शहर के निचले इलाके में जलभराव की विषम स्थिति उत्पन्न न हो।

नगर सेवा विभाग, अपने कर्मचारियों तथा अधिकारियों के साथ इस्पात नगरी में रहने वाले नागरिकों की आवासीय समस्या के समाधान के लिये हमेशा प्रयासरत रहता है। इसके साथ ही संयंत्र परिसर में भी मानसून के पूर्व “मानसून प्रिपरेशन” का कार्य वृहद रूप से किया जाता है।नाला एवं नाली सफाई का कार्य नगर सेवा विभाग द्वारा ठेका श्रमिकों के माध्यम से किया जा रहा है। ठेका प्रकोष्ठ द्वारा अनुबंध दिये जाने के पश्चात् त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में सफाई का कार्य सिक्स ट्री एवेन्यू रोड के नीचे एनीकट से सांई मंदिर, सेक्टर-6 सी-मार्केट, सेक्टर-4 होते हुए जे पी सीमेंट चौक (फाॅरेस्ट एवेन्यू रोड) तक पूरे कार्यबल और मशीनरी के साथ युद्धस्तर पर जारी है।नाला सफाई के अंतर्गत अनचाहे उगे पौधे, जलकुंभी, गाद मिट्टी को साफ किया जाता है। नगर सेवा विभाग का भरसक प्रयास रहता है कि मानसून के पूर्व अत्यधिक क्षेत्र में नाली की सफाई का कार्य किया जा सके जिससे भिलाई शहरवासियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।इसी प्रकार नगर सेवा के सड़क विभाग द्वारा ही मानसून के मौसम में कर्मचारियों तथा अधिकारियों के आवासों में बरसाती जल भराव की स्थिति निर्मित न हो, इसके लिए आवासीय क्षेत्र के सड़कों के किनारे की नालियों की सफाई का कार्य भी जारी है। आवासों के अत्यधिक जलभराव होने पर तथा तत्संबंध में किसी भी अप्रिय स्थिति के लिये सड़क विभाग के सहायक प्रबंधक श्री के के वर्मा, मो. नं. 9407983966, एसएमएस के माध्यम से संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।


scroll to top