भिलाई नगर 20 जून 2022 :- कैम्प 01 मे शनिवारो की रात्रि हुये रंजीत सिंह के हत्या के मामले में शामिल आरोपी भाजयुमो के महामंत्री लोकेश पांडेय के तीन दुकानों को पुलिस के द्वारा सील कर दिया गया हैं। साथ ही उसके द्वारा दुकान के बाहर किये गये अवैध कब्जे को भी जेसीबी से ढहा दिया गया है। पुलिस का इस मामले में साफतौर पर कहना है, कि पुलिस और कानून का भय अपराधियों में बना रहे, इसलिए ये कार्यवाही की गई हैं।अपराधियों के मन ख़ौफ़ पैदा करने के लिए बुलडोजर चलाने की परंपरा अब छत्तीसगढ़ में दिखाई दी। आज भिलाई से इसकी शुरुआत भी हो गई है। रामनगर क्षेत्र में भाजयुमो के महामंत्री लोकेश पांडेय की दुकान के बाहर किये गये अवैध अतिक्रमण को नगर निगम के जेसीबी से तोड़ा गया।साथ ही साई प्लास्टिक के नाम संचालित उसके दुकान में सीलबंदी भी गई है। दरअसल इसी दुकान में दो दिन पूर्व रंजीत सिंग नाम के एक युवक की हत्या की योजना तैयार की गई थी। दुकान से पुलिस ने हथियार को भी जब्त किया था। कुल सात लोगो के साथ लोकेश पांडेय भी शामिल थाकेम्प-1 हत्याकांड: यूपी की तर्ज पर भिलाई में भी चला आरोपी के अतिक्रमण पर बुलडोजर, आरोपी भाजपा नेता की तीन दुकान सील
उत्तरप्रदेश की तर्ज पर भिलाई में भी चला आरोपी की दुकान पर बुलडोजर। भाजपा नेता लोकेश पांडेय की दुकान पर चलाया गया बुलडोजर और सील की दुकान। रामनगर रोड स्थित तीन फ्लेक्स प्रिंटिंग की दुकानों पर चला बुलडोजर। उल्लेखनीय है कि कल रंजीत नामक युवक की हत्या में शामिल पाया गया था लोकेश पांडेय। हत्या के बाद से लोकेश पांडेय चल रहा है फरार। राज्य शासन के आदेश के बाद अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए प्रदेश में पहली बार आरोपी की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया गया है। कुछ लोग युवक के साथ मारपीट करते हुए सीसीटीवी में हुए कैद।बता दें शनिवार की रात को साई नगर कैंप 1 निवासी रंजीत सिंह की हत्या कर दी गई। सफेद रंग की कार में सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने रंजीत सिंह को बेस बॉल के डंडे व चाकू से मारकर हत्या की और शव को सुपेला शास्त्री अस्पताल के पास फेंककर भाग गए। इस हत्या के मामले में अब तक पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है। वहीं हत्या में शामिल भाजपा नेता लोकेश पाण्डेय व अन्य एक आरोपी फरार है।अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
इध्रर हत्या के आरोपी लेाकेश पाण्डेय की रामनगर रोड़ स्थित दुकानों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है। बताया जा रहा है कि लोकेश पाण्डेय ने दुकानों के सामने अवैध कब्जा कर रखा था। यह दुकानें काफी पहले यहां है लेकिन अब तक बेजा कब्जा हटाया नहीं गया। वहीं हत्या के बाद फरार हुआ भाजपा नेता को खौफ में लाने के लिए बुलडोजर चलाए जाने की चर्चा हो रही है।दुकान पर हुई थी हत्या की प्लानिंग
इस मामले में दुर्ग एसपी डॉ अभिषके पल्लव ने बताया कि हत्या की पूरी प्लानिंग लोकेश पाण्डेय की दुकान में बैठकर की गई थी। रात को दुकान से ही सभी रवाना हुए और अपने घर के पास दोस्तों के साथ बैठे रंजीत सिंह को डंडे व चाकू से मारा था। इस घटना के बाद पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है वहीं लोकेश पाण्डेय व अन्य फरार है। चुंकि हत्या की प्लानिंग लोकेश पाण्डेय की दुकान से हुई थी इसलिए दुकान को सील कर दिया गया है।