श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, भिलाई में “वर्ल्ड एथनिक डे” का आयोजन

EBSB_20062022.jpg

भिलाई नगर 20 जून 2022:- श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, भिलाई एवं धोते बंधु महाविद्यालय गोंदिया के परस्पर एम.ओ.यू. के तहत एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के अंतर्गत जून माह में “वर्ल्ड एथनिक डे” के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं सांस्कृतिक विरासत का वीडियो के माध्यम से 20 जून को आयोजन किया गया

जिसके अंतर्गत श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य में विभिन्न मंदिरों, नदियों, लोक कलाकारों, सांस्कृतिक धरोहरों, लोक नृत्यों, जैसे पंथी नृत्य एवं सुआ नृत्य पर प्रकाश डाला गया, इस अवसर पर श्री शंकराचार्य समहाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से हमें दूसरे राज्यों के संस्कृति का पता चलता है

जिससे हम उनकी विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों को समझ सकते हैं इसके साथ ही महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ. अर्चना झा ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति पर गर्व करना चाहिए और इससे फलने फूलने में मदद करनी चाहिए, जिससे कि यह अगली पीढ़ी को हस्तांतरित हो सकें एवं इसका संरक्षण भी किया जा सकें।इस कार्यक्रम में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय से एक भारत श्रेष्ठ भारत की कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती पूर्णिमा तिवारी सहा० प्रा० शिक्षा, श्रीमती पूनम यादव सहा० प्रा० कम्प्यूटर तथा रचना तिवारी एवं निधि डोंगरे सहा० प्रा० सूक्ष्मजीव विज्ञान के साथ ही अन्य प्राध्यापकगण भी उपस्थित थे, धोते बंधु महाविद्यालय गोंदिया से श्रीमती शिवांगी नरडे एवं श्रमती स्नेहा उपस्थित थीं, इस ऑनलाइन कार्यक्रम में दोनों महाविद्यालयों के 56 विद्यार्थियों एवं लगभग 20 प्राध्यापकों ने भाग लिया ।


scroll to top