अग्निपथ योजना के विरोध मे दुर्ग जिले मे हाई अलर्ट,दुर्ग – भिलाई के रेलवे स्टेशनों पर कड़ी चौकसी… जीआरपी, आरपीएफ व लोकल पुलिस के जवान कर रहे पहरेदारी

IMG-20220620-WA0152.jpg

भिलाई नगर 20 जून 2022:- सेना में भर्ती के लिए लागू की जा रही अग्निपथ योजना के विरोध में विभिन्न संगठनों के आज भारत बंद के आह्वान को देखते हुए दुर्ग भिलाई के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दुर्ग व भिलाई पावरहाउस जैसे एक्सप्रेस स्टापेज वाले स्टेशन के साथ ही लोकल व पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव वाले भिलाई-3 और भिलाई नगर जैसे स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ व लोकल पुलिस के जवान पहरेदारी कर रहे हैं।

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे उपद्रवी सबसे ज्यादा नुकसान रेलवे की संपत्ति को ही पहुंचा रहे हैं। बिहार व तेलंगाना में उपद्रवियों ने ट्रेनों में आग लगा दी और ट्रैक जाम तक कर दिया। विभिन्न संगठनों की ओर से आज अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया गया है। इसको देखते हुए रेलवे ने दुर्ग भिलाई में भी अलर्ट घोषित कर दिया है।यहां जिला मुख्यालय दुर्ग के रेलवे स्टेशन सहित आसपास के भिलाई पावरहाउस, भिलाई नगर, भिलाई-3 व कुम्हारी स्टेशनों पर भी रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों को तैनात कर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा शासकीय रेलवे पुलिस और स्थानीय थानों के पुलिस अधिकारी और जवानों को भी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म व परिसर की सुरक्षा में अस्र शस्त्र के साथ तैनात रखा गया है।

अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए वैसे तो दुर्ग भिलाई के सभी रेलवे स्टेशन पर पिछले तीन दिनों से एहतियात के तौर पर खाकी वर्दीधारी जवानों की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है। लेकिन आज भारत बंद के आह्वान को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

रेलवे स्टेशन और परिसर में जीआरपी और आरपीएफ के जवान निगरानी रखे हुए हैं। ट्रैक से गुजरने वाले लोगों पर न सिर्फ नजर रखी जा रही है, बल्कि रेलवे ट्रैक पर बिना कारण घूमते मिल रहे लोगों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई कर हवालात पहुंचाया जा रहा है। बिहार व तेलंगाना जैसी घटना न हो, इसके लिए स्टेशन परिसर के चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है।रेलवे स्टेशन के दोनों सर्कुलेटिंग एरिया के एंट्री प्वाइंट के साथ ही सबवे से आने व जाने वालों पर सिविल पुलिस बल विशेष रूप से नजर रख रहा हैं। दोनों ही प्वाइंटों पर सख्ती से जांच के बाद ही सिर्फ टिकटधारी यात्रियों व प्लेटफार्म टिकट वालों को ही स्टेशन पर प्रवेश दिया जा रहा है।


scroll to top