भिलाई नगर 20 जून 2022:- भिलाई 03 पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर निगम भिलाई चरोदा के कम्पोस्ट शेड सिरसाकला में रखे पी.एच.ई. का चोरी गये माल को बरामद करने में मिली सफलता…आरोपियों के कब्जे से चोरी गये पी. एच.ई. का सामान एम. जे. कम्प्रेशन, ज्वाईंटर, एम.जे. कॉलर, कपलिंग ज्वाईंट, स्लूश वाल, डी. आई बैंड जुमला कीमती 800639/- रूपये का सामान किया गया बरामद → आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
हेमंत कुमार पिता चिंता राम साहू उम्र 42 वर्ष नगर पालिका निगम भिलाई चरोदा के उप अभियंता ने 17.06.2022 को थाना पुरानी भिलाई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम सिरसाकला के कम्पोस्ट शेड के अंदर रखे नगर निगग भिलाई चरोदा के पी.एच.ई विभाग का सामान एम.जे. कम्प्रेशन, ज्वाईंटर, एम. जे. कॉलर, कपलिंग ज्वाईंट, स्लूश वाल, डी. आई बैंड आदि कीमती लगभग 800639 रूपये को 16.06.2022 के रात्रि 12.00 बजे कोई अज्ञात चोरी चोरी कर ले गया है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ट अधिकारियों को घटना के संबंध में अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन, में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुरानी भिलाई विश्वास चन्द्राकर के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर दिशानिर्देश पर थाना पुरानी भिलाई से पृथक-पृथक टीम गठित कर चोरी गये माल एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी पर लगाया गया। दौरान विवेचना मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि प्रभाकर पांडे पिता स्व. अश्वनी पांडे निवासी पुरैना जो पेशे से कबाड़ का व्यवसाय करता है, अपने साथी अनिल यादव, बाल मुकुंद, टिकेश्वर के साथ 16.06.2022 के रात्रि को नगर निगम चरोदा भिलाई के पी.एच.ई. विभाग के ग्राम सिरसाकला में कम्पोस्ट शेड के अंदर रखे सामान को चोरी कर अपने पीकअप वाहन क्रमांक सीजी 07 सी. ए. 4222 में ले गया है।विवेचना में दौरान मुखबीर से यह भी ज्ञात हुआ कि संत सिंह उर्फ बुग्गी निवासी सुपेला चिंगरी पारा जो पेशे से कबाड़ का व्यवसाय करता है के द्वारा भी अपने साथी हर्ष कुमार सिंह, विजय विश्वकर्मा, गोविंद कुमार वर्मा एवं देवानंद निषाद के साथ मिलकर ग्राम सिरसाकला के कम्पोस्ट शेड रखे सामान को अपने वाहन डी.आई. सीजी 07 सीसी 3548 में चोरी कर ले गया है। सूचना की तस्दीक हेतु प्रभाकर पांडे एवं उसके अन्य साथी अनिल यादव, बाल मुकुंद, टिकेश्वर तथा संत सिंह उर्फ बुग्गी निवासी सुपेला चिंगरी और उसके अन्य साथी हर्ष कुमार सिंह, विजय विश्वकर्मा, गोविंद कुमार बर्मा एवं देवानंद निषाद को तस्दीक वास्ते थाना लाकर पूछताछ किया गया,
सभी पहले चोरी करने से इंकार करते रहे बाद में कड़ाई एवं हिकमत अमली से पूछताछ पर आरोपी प्रभाकर पांडे अपने साथियों के साथ सामान को अपने पीकअप वाहन में लोड करवा कर घर के पीछे छिपाकर रखना बताया,
तथा संत सिंह उर्फ बुग्गी ने भी बताया कि अपने साथियों के साथ पी. एच.ई विभाग के सामान को चोरी कर डी.आई. वाहन में लोड कर ले जाकर अपने घर के पास छुपाकर रखना बताया। विवेचना में दौरान सभी आरोपीगणों का मेमोरेण्डम लिया गया, चोरी गये सामान एम. जे. कम्प्रेशन, ज्वाईंटर, एम. जे. कॉलर, कपलिंग ज्वाइंट, स्लूश वाल, डी.आई बैंड कीमती 800639 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त पीकअप वाहन सीजी 07 सी.ए. 4222 एवं डी.आई सीजी 07 सीसी 3548 को गवाहों के समक्ष जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया जाता
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पुरानी भिलाई मनीष शर्मा, उप निरीक्षक प्रकाश शुक्ला, सउनि गोरखनाथ हरीशचंद्र चौधरी, पेट्रोलिंग स्टाफ सउनि राजेश पाण्डेय, प्र.आर. राकेश सिंह, आर. संदीप सिंह, कृष्णा सिंह, विजय सिंह, अरविंद मेढ़े राजेश चन्द्रौल की उल्लेखनीय भूमिका रही है। आरोपियो से एम. जे. कम्प्रेशन, ज्वाईंटर, एम. जे. | हरिभुमि कार्यालय के पास कमला मेडिकल के पीछे थाना सुपेला वाल, डी. आई बैंड कीमती चोरी 800639 रूपये प्रयुक्त पीकअप वाहन सीजी 07 सी.ए. 4222 एवं | भिलाई जिला दुर्ग छ.ग. ( 6 ) हर्श कुमार सिह पिता स्व. डी. आई सीजी 07 सीसी 3548 कीमती लगभग 10 लाख कुल जुमला 18,00,639आरोपीगण
(1) प्रभाकर पाण्डेय पिता स्व. अश्वनी पाण्डये उम्र 57 वर्ष सा. पुरैना वार्ड 39 वैष्णव देवी मंदिर के पास थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग छ.ग. (2) संत सिंग उर्फ बुग्गी पिता स्व. कॉलर, कपलिंग सोनी लाल ठाकुर उम्र 48 वर्ष सा. सुपेला चिंगरी पारा ज्वाईंट, स्लूश | जिला दुर्ग छ.ग. (3) अनिल यादव पिता स्व. दिलीप यादव उम्र | 26 वर्ष सा. सिरसाकला भाठापारा हनुमान मंदिर के पास थाना गई मशरूका पुरानी भिलाई जिला दुर्ग छ.ग. ( 4 ) बाल मुकुंद यादव पिता | स्व. कार्तिक राम यादव उम्र 25 वर्ष सा. सिरसाकला भाठापारा एवं घटना में | सतनामी मोहल्ला थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग छ.ग.
(5) | टिकेश्वर यदु पिता स्व. दिलीप यदु उम्र 27 वर्ष सा. सिरसाकला भाठा पारा हनुमान मंदिर के पास थाना पुरानी सुर्यकांत सिंह उम्र 23 वर्ष सा. पुरैना आमा कुंआ चौक हेमंत | देवांगन किराना स्टोर्स के पास थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग छ.ग. ( 7 ) विजय विश्वकर्मा पिता झीनक विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष सा. आमा कुआ चौक पुरैना हेमंत देवांगन किराना स्टोर्स | के पास थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग छ.ग. ( 8 ) गोविंद कीमती कुमार वर्मा पिता शिव कुमार वर्मा उम्र 24 वर्ष सा. आमा कुआ चौक पुरैना वैष्णव मंदिर के पास थाना पुरानी भिलाई रूपये जिला दुर्ग छ.ग. ( 9 ) देवानंद निषाद पिता स्व. लीलाधर निषाद उम्र 30 वर्ष सा. पुरैना आमा कुआं चौक थाना पुरानी भिलाई | जिला दुर्ग छ.ग.