रायपुर 20 जून 2022:- कांग्रेस विधायकों को दिल्ली बुलाया गया है। कल सुबह और दोपहर की फ्लाइट से सभी दिल्ली जायेंगे। एआईसीसी की तरफ से इस बाबत निर्देश दिया गया है कि वो अवश्य रूप से दिल्ली पहुंचे। कल शाम तक सभी विधायकों को दिल्ली पहुंचने को कहा गया है।प्रदेश के सभी कांग्रेस विधयकों को अचानक तालाब किए जाने को लेकर कहा जा रहा है कि कांग्रेस कल दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन करने वाली है। बता दें कि पिछले 4 दिनों से ED नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है।मंगलवार को भी राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। कांग्रेस इस मामले का लगातार विरोध कर रही है और प्रदर्शन भी कर रही है।छत्तीसगढ़ के सभी विधायकों को अचानक दिल्ली तालाब किए जाने को भी इसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के शीर्ष नेता दिल्ली में है। ऐसे मं सभी विधायकों को दिल्ली तलब किया जाना साफ इशारा कर रहा है कि कांग्रेस इस मुद्दे पर बड़ी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रही है।
You may also like...
पटाखा वाले साइलेंसर पर यातायात पुलिस की बड़ी कार्यवाही
राजनांदगाँव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात गजेंद्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में यातायात आर आई अमित कुमार के नेतृत्व में यातायात चेकिंग पॉइंट बनाकर शहर में आवारा पंक्ति करते…
वन मंत्री मोहम्मद अकबर से महंत रामसुंदर दास ने की सौजन्य मुलाकात, अंतरराज्यीय बस स्टैण्ड भाटागांव के सामने दुग्धाधारी मठ द्वारा व्यावसायिक कॉम्पलेक्स के निर्माण में सहयोग का आश्वासन
रायपुर। वन तथा आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर से दुग्धाधारी मठ के महंत रामसुंदर दास ने अंतरराज्यीय बस स्टैण्ड भाटागांव के सामने व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण करने के संबंध में चर्चा की। उन्होंने इस…
मुख्यमंत्री 6 जनवरी को छेरछेरा, शाकम्भरी महोत्सव सहित विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
रायपुर, 05 जनवरी 2023/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 06 जनवरी को छेरछेरा, शाकम्भरी महोत्सव सहित राजधानी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सवेरे 10.50 बजे मुख्यमंत्री निवास से दूधाधारी मठ के…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिवस पर भिलाई वासियों को बड़ा तोहफा, मेयर नीरज पाल की पहल पर शहर में सेवा सारथी की हुई शुरुआत, मुख्यमंत्री ने हरी झंडी देकर किया रवाना
पहली बार जनकल्याणकारी योजनाओं की सुविधाएं मिलेंगी वार्डो एवं घरों तक, राशन कार्ड से लेकर पेंशन तक की सुविधाएं मिलेंगी भिलाई नगर/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के जन्मदिवस पर आज शहर वासियों को मेयर…