खेड़ूले कुनबी समाज ने कराया निर्धन कन्या का विवाह… टेंट पंडाल व प्रीति भोज का का खर्च उठाकर भेंट की गृहस्थी का सामान

IMG-20220621-WA0284.jpg

भिलाई नगर 21 ,जून 2022:- खेड़ूले कुनबी समाज ने एक निर्धन कन्या का विवाह संपन्न कराकर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। 19 जून को समाज की कन्या पूजा का विवाह अमोल के साथ महाराष्ट्रीयन रिति रिवाज से संपन्न कराया गया। समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने इस विवाह में टेंट पंडाल व प्रीति भोज का खर्च उठाकर गृहस्थ जीवन में उपयोगी सामान उपहार में दिए।

खेड़ूले कुनबी समाज से ताल्लुक रखने वाली श्रीमती राधिका तुपट को अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते बेटी पूजा तुपट की शादी को लेकर चिंता खाए जा रही थी। उनकी इस चिंता को खेड़ूले कुनबी समाज ने मिलकर दूर कर दिया। पूजा के पिता माधव राव तुपट का बहुत पहले निधन हो चुका है।समाज के पदाधिकारियों के संज्ञान में बात आने पर बैठक कर पूजा की शादी कराने का निर्णय लिया गया। 19 जून को कालीबाड़ी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में धूमधाम के साथ पूजा की शादी अमोल कुमार खड़से पिता पांडुरंग खड़से और माता कुमुदिनी खड़से के साथ संपन्न कराया गया।

इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार नाकतोड़े, उपाध्यक्ष मुकेश नाकतोड़े, सचिव रवि प्रधान, कोषाध्यक्ष रवि आठोड़े, सूरज लाल ठाकरे सुरेश भिसार, महेश भिसार, महेश ठाकरे, चंद्रकांत नरवाले, चंद्रहास बेदरे, छबीलाल सिलारे, चंदन अनमोले, प्रशांत पारधी, जितेंद्र ठाकरे, द्वारिका प्रसाद ठाकरे, मिलचंद जोशी, संजु नाकतोड़े, तिलक जोशी, चंद्रकांत जोशी, रुपक भिसार, पंकज नरवाले, लल्लू नाकतोड़े, दिलीप,अनिल नाकतोड़े एवं शरद सहारे सहित समाज के अनेक सदस्य उपस्थित थे।


scroll to top