एंसीलरी एसोसिएशन की टीम ने नए ईडी एमएम भट्टा का किया स्वागत, बताई अपनी समस्याएं…. उद्योगों की समस्याओं को हरसंभव हल करने का आश्वासन दिया ईडी ने

IMG-20220621-WA1077.jpg

भिलाई नगर 21 जून 2022:- बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्री एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष रतन दासगुप्ता के नेतृत्व में मंगलवार, 21 जून को बीएसपी के नए ईडी (एमएम) ए. के. भट्टा से सौजन्य मुलाकात की। ईडी (एमएम) बनने पर उनका स्वागत, अभिनंदन किया और उन्हें ढेर सारी बधाई दी। इसके साथ ही एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एंसीलरी उद्योग के समक्ष वर्तमान में आ रही समस्याओं को उनके समक्ष रखा। एसोसिएशन की टीम से मिलकर ईडी (एमएम)ने प्रसन्नता व्यक्त की और उद्योगों की समस्याओं को हरसंभव हल करने का आश्वासन दिया

प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष रतन दासगुप्ता, सचिव सुरेश चावड़ा, कोषाध्यक्ष प्रीतपाल सिंह, कार्यकारिणी सदस्य वरुण घोष, अवि सहगल, रितेश रायका, योगेश गुप्ता शामिल थे। सर्वप्रथम प्रतिनिधिमंडल ने ईडी (एमएम) श्री भट्ठा का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया और उन्हें ईडी (एमएम) का चार्ज लिए जाने पर बधाई दी।अध्यक्ष श्री दासगुप्ता ने उम्मीद जताई कि उनके चार्ज लेने से एंसीलरी उद्योगों में उम्मीद की एक नई किरण जगी है। उन्होंने एंसीलरी उद्योगों के समक्ष वर्तमान में आ रही सभी समस्याओं को विस्तार से बताया। साथ ही एलडी वापस किए जाने की मांग रखी।

ईडी (एमएम) श्री भट्टा ने एंसीलरी की टीम से मिलकर हर्ष जताया तथा सभी को आश्वस्त किया कि सहायक उद्योगों के हित में जो भी संभव होगा वे करने का प्रयास करेंगे।उन्होंने एंसीलरी एसोसिएशन के साथ हर माह मीटिंग करने की बात कही ताकि जो भी समस्याएं सामने आ रही हैं उनका हल तत्काल निकाला जा सके। सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई इस चर्चा पर एंसीलरी एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने खुशी जाहिर की है।


scroll to top