छत्तीसगढ-उडीसा सीमा पर नक्सली हमला उपनिरीक्षक सहित 03 जवान शहीद,CRPF रोड ओपनिंग पार्टी पर हुआ हमला

Screenshot_20220621-000734_Chrome.jpg

नुवापाडा 21 जून 2022:- छत्तीसगढ़ – ओडिशा बॉर्डर पर नौपाडा में CRPF रोड ओपनिंग पार्टी पर नक्सली हमला किया गया है, जिसमें 3 जवान शहीद हो गए हैं. हमला CRPF 19 बटालियन की ROP पार्टी पर किया गया है. सूत्रों के मुताबिक हमले में कई जवान घायल हो गए हैं.जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे CRPF की टीम उड़ीसा के नौपाडा जिले में सड़क निर्माण का काम कर रहे लोगों को सुरक्षा देने के लिए निकली थी. लेकिन घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने CRPF टीम पर हमला कर दिया इससे पहले कि जवान सम्हल पाते एसआई शिशुपाल सिंह, एएसआई शिवलाल व कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह फायरिंग की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही तीनों ने वीरगति पाई। रोड ओपनिंग में तैनात सभी जवान सीआरपीएफ की जी 19 बटालियन के थे। अन्य जवानों ने मोर्चा सम्हाला व नक्सलियों को खदेड़ा। फोर्स अब भी नक्सलियों का पीछा कर रही है। शिशुपाल सिंह लालगढ़ी अगराना, पोस्ट सिकन्दराराऊ जिला अलीगढ़ यूपी, शिशुपाल ग्राम पैगा जिला मनेन्द्रगढ़ छग व धर्मेंद्र सिंह ग्राम सराया पोस्ट दनवार जिला रोहतास के निवासी थे। जिस इलाके में मुठभेड़ हुई है वह बेहद दुर्गम है।


scroll to top