भिलाई इस्पात संयंत्र में विश्व योग दिवस मनाया गया, 15 स्कूलों में 1500 बच्चों और 120 शिक्षकों ने लिया भाग

IMG-20220622-WA0046.jpg

भिलाई नगर। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में 21 जून, 2022 को विश्व योग दिवस की शुरुआत भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित सभी स्कूलों में स्कूली बच्चों और शिक्षकों द्वारा और भिलाई निवास में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा योग अभ्यास के साथ हुई। जहां छात्रों को विभिन्न आसनों का अभ्यास कराने के लिए प्रशिक्षकों द्वारा नेतृत्व किया गया, वहीं ज्ञान दर्शन योगाश्रम, सेक्टर-10, भिलाई के योग गुरु श्री अरुण पंडा के नेतृत्व में कार्यपालक निदेशकों और अन्य कर्मचारियों सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने सुबह 7 बजे से भिलाई निवास के बहुउद्देशीय सभागार में विभिन्न आसनों का अभ्यास किया।भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन), श्री के के सिंह, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए के भट्टा, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (वित्त), डाॅ ए के पंडा, कार्यपालक निदेशक (परियोजना), श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (माइन्स), श्री तपन सूत्रधार सहित संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भिलाई निवास में प्रमुख आसनों, प्राणायाम और ध्यान के 45 मिनट के सत्र में अभ्यास किया।योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है। यह मस्तिष्क और शरीर की एकता को बनाये रखने में मदद करता है। मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य, विचार, संयम और स्फूर्ति प्रदान करने वाला है। स्वास्थ्य और मानव हित के लिए एक समग्र दृष्टिकोण भी प्रदान करता है।संयंत्र के स्कूलों में भी योग दिवस मनाया गया21 जून, 2022 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित इस्पात नगरी और खदानों के 15 विद्यालयों में योग दिवस मनाया गया। प्रातः 07.00 बजे से 08.00 बजे तक उपरोक्त समस्त विद्यालयों के शिक्षक एवं विद्यार्थियों द्वारा योग करके 8 वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस “मानवता के लिए योग” विषय पर आधारित सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

संयंत्र के खनी नगरियों के दो विद्यालयों सहित कुल 15 विद्यालयों में योग दिवस पर कुल 120 शिक्षक तथा कुल 1500 विद्यार्थियों ने योग अभ्यास में भाग लिया। इसके अतिरिक्त कुछ विद्यालयों में, जो विद्यार्थी किसी कारणवश शाला में उपस्थित न हो सके उन्हें गूगल मीट द्वारा लिंक भेजकर ऑनलाइन योगाभ्यास में शामिल किया गया। योगाभ्यास में ताड़ासन, तिर्यक ताड़ासन, शलभासन, कटि चक्ररासन, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, भस्त्रिका प्राणायाम तथा अंत में शवासान करवाया गया। विद्यार्थियों को योग को अपने जीवन शैली में अपनाने तथा दूसरों को स्वस्थ जीवन शैली के लिए योग को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने की शपथ दिलायी गयी।


scroll to top