पर्यटन स्थल गंगरेल डेम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पुलिस अधीक्षक धमतरी के नेतृत्व में हुआ सामुहिक योगाभ्यास

WhatsAppImage2022-06-21at7.33.15PM1.jpeg

धमतरी। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के रुप में मनाने के लिए धमतरी जिले के सभी पुलिस एवं जल संसाधन विभाग केअधिकारी/कर्मचारी के द्वारा एक साथ किया गया योग। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप आज अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल के नेतृत्व में आज पर्यटन स्थल गंगरेल डेम में योगा अभ्यास का आयोजन किया गया था।जिसमें जिले के सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए। पुलिस जवानों ने योग के आसनों को समझा और योग क्रिया का प्रदर्शन किया।शरीर, मन और आत्मा को हर स्तर पर स्वस्थ रहने के लिए योग का विशेष महत्व है। इनकी ऐसी कई विधियाँ हैं, जिनका नियमित अभ्यास करके व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ एवं निरोगी बने रह सकता है। बीच बीच में परेड के स्थान पर योग का आयोजन किया जाता है ताकि जवान स्वस्थ एवं निरोगी रहें।

इस योग शिविर मे पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जी.सी.एवं उप पुलिस अधीक्षक (एस. जे.पी.यू.) भावेश साव,जल संसाधन विभाग के अधिकारी श्री पलाडिया सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए,रक्षित निरीक्षक के.देव राजू ,निरीक्षक विनोद कतलम एवं सूबेदार श्रीमती रेवती वर्मा एवं रक्षित केंद्र धमतरी सहित जिले के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे ।


scroll to top