रायपुर 22 जून2022:- , राजधानी के अशोका रतन में फेस्टिव सीजन को देखते हुए उड़ान सपनों की ग्रुप के द्वारा दो दिवसीय सावन मेला का आयोजन 2 और 3 जुलाई को विधानसभा रोड मैं स्थित अशोका रतन कम्युनिटी हॉल में करवाया जा रहा है
कार्यक्रम की ऑर्गेनाइजर अंकिता जायसवाल ने बताया कि यह एग्जिबिशन हर साल सावन के पहले लगाया जाता है इस एग्जीबिशन का उद्देश्य घर से काम कर रही महिलाओं को एक अच्छा प्लेटफार्म देना
और वूमेन एंपावरमेंट को बढ़ावा देना है साथ ही लोगों को फैशन के दौर में चल रहे फैशन के बारे में अवगत कराना भी है एग्जीबिशन में देश भर से 30 स्टॉल लगाए जाएंगे
जिसमें मुख्य रुप से राखी, भगवान की पोशाक, इंडो वेस्टर्न ड्रेसेस ,वेस्टर्न टॉप ,कुर्ती, भागलपुरी साड़ी ,बनारसी साड़ी, जयपुरी ,कुर्तियां, ज्वेलरी, फुटवियर की विशेष कलेक्शन प्रस्तुत की जाएगी,
वहीँ ड्रा अंकिता ने बताया कि हमारा प्रयास है घर से काम करने वाली महिलाओं को आगे बढ़ाना,महिलाओं के अंदर जो प्रतिभा है उसे समाज को दिखाना जिससे समाज मे महिलाओं को एक पहचान मिल सके।

