विदाई की बेला में भावुक हुए रिटायर कर्मी, कहा-जीवन का सुनहरा दौर दिया बीएसपी….इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड सेक्टर-6 ने सेवानिवृत सदस्यों को दी विदाई

IMG-20220622-WA0800.jpg

भिलाई नगर 22 जून 2022 :- भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत कर्मियों की सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-आपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 ने विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान माह अप्रैल/मई में बीएसपी की सुदीर्घ सेवा से रिटायर हुए 29 कर्मियों में से उपस्थित 19 को ससम्मान विदाई दी गई।शुरूआत में स्वागत भाषण देते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष बृजबिहारी मिश्र ने कहा कि अपने जीवन का सर्वोत्कृष्ट देने वाले हमारे सभी वरिष्ठ साथियों का योगदान भिलाई इस्पात संयंत्र और कर्मी कभी नहीं भूल पाएंगे। उन्होंने कहा कि इन वरिष्ठ नागरिकों का भिलाई इस्पात संयंत्र और हमारी सोसाइटी के साथ बना रिश्ता हमेशा मजबूत रहेगा।संचालक मंडल सदस्य विनोद वासनिक व सदस्यों में एके मित्तल और अजीत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि इन सभी रिटायर साथियों ने हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर बीएसपी के हित में अपना योगदान दिया है और ऐसे कर्मठ साथियों का योगदान हम कभी नहीं भूल पाएंगे।आयोजन में भिलाई इस्पात संयंत्र से सुदीर्घ सेवा के बाद सेवानित्त हुए भागवत रावत, तुलसीराम, राजन वर्गीस, पीआर धावरे, चंदन सिंह, विद्यासागर, बरातू सिंह, रामाजी, हरीश कुमार साहू, वेंकट सुब्बाराव, तीजराम कामले, पंचराम निषाद, भूपेंद्र सिंह, रमेश कुमार, सुच्चा सिंह, मन्नूलाल टंडन, लोकनाथ साहू, नोहर सिंह देवांगन, पूरणलाल चंदेल, एआर कुरैशी, अजीत सिंह, एनसीवी गड़रिया,एके मित्तल, आशीष कुमार दशोरे,डा.जयेश दवे और डीजी पेडनेकर को उनकी सेवानिवृत्ति पर ससम्मान विदाई दी गई। सम्मान उपरांत अपनी बात रखते हुए ज्यादातर कर्मी बेहद भावुक हो गए। इन लोगों ने कहा कि भिलाई स्टील प्लांट की बदौलत उन्होंने अपने जीवन का सुनहरा दौर देखा और अपने परिवार को एक बेहतर भविष्य दे पाए हैं।इस मौके पर संचालक मंडल के सदस्यगण केपी चंद्राकर,पवन साहू और नीरजा शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे। आयोजन को सफल बनाने में एस.के. पांडेय,संध्या ढोकने,वेंकट राव,और रमेश पांडेय सहित कई अन्य कर्मचारियों का योगदान रहा। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक एम मुरलीधर और आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष श्रीमती इंद्रजीत कौर ने किया।


scroll to top