भिलाई नगर 22 जून 2022 :- भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत कर्मियों की सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-आपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 ने विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान माह अप्रैल/मई में बीएसपी की सुदीर्घ सेवा से रिटायर हुए 29 कर्मियों में से उपस्थित 19 को ससम्मान विदाई दी गई।शुरूआत में स्वागत भाषण देते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष बृजबिहारी मिश्र ने कहा कि अपने जीवन का सर्वोत्कृष्ट देने वाले हमारे सभी वरिष्ठ साथियों का योगदान भिलाई इस्पात संयंत्र और कर्मी कभी नहीं भूल पाएंगे। उन्होंने कहा कि इन वरिष्ठ नागरिकों का भिलाई इस्पात संयंत्र और हमारी सोसाइटी के साथ बना रिश्ता हमेशा मजबूत रहेगा।संचालक मंडल सदस्य विनोद वासनिक व सदस्यों में एके मित्तल और अजीत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि इन सभी रिटायर साथियों ने हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर बीएसपी के हित में अपना योगदान दिया है और ऐसे कर्मठ साथियों का योगदान हम कभी नहीं भूल पाएंगे।आयोजन में भिलाई इस्पात संयंत्र से सुदीर्घ सेवा के बाद सेवानित्त हुए भागवत रावत, तुलसीराम, राजन वर्गीस, पीआर धावरे, चंदन सिंह, विद्यासागर, बरातू सिंह, रामाजी, हरीश कुमार साहू, वेंकट सुब्बाराव, तीजराम कामले, पंचराम निषाद, भूपेंद्र सिंह, रमेश कुमार, सुच्चा सिंह, मन्नूलाल टंडन, लोकनाथ साहू, नोहर सिंह देवांगन, पूरणलाल चंदेल, एआर कुरैशी, अजीत सिंह, एनसीवी गड़रिया,एके मित्तल, आशीष कुमार दशोरे,डा.जयेश दवे और डीजी पेडनेकर को उनकी सेवानिवृत्ति पर ससम्मान विदाई दी गई। सम्मान उपरांत अपनी बात रखते हुए ज्यादातर कर्मी बेहद भावुक हो गए। इन लोगों ने कहा कि भिलाई स्टील प्लांट की बदौलत उन्होंने अपने जीवन का सुनहरा दौर देखा और अपने परिवार को एक बेहतर भविष्य दे पाए हैं।इस मौके पर संचालक मंडल के सदस्यगण केपी चंद्राकर,पवन साहू और नीरजा शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे। आयोजन को सफल बनाने में एस.के. पांडेय,संध्या ढोकने,वेंकट राव,और रमेश पांडेय सहित कई अन्य कर्मचारियों का योगदान रहा। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक एम मुरलीधर और आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष श्रीमती इंद्रजीत कौर ने किया।
You may also like...
लाकडॉउन की अफवाह फैलाने पर होगी कड़ी कार्रवाई, कालाबाजारी करने वालों पर भी सख्ती के आदेश
भिलाईनगर। कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए, कतिपय अराजक तत्वों द्वारा लाकडाउन की अफवाह फैलाई जाने की आशंका जिला प्रशासन को है। ऐसे में इस तरह की अफवाहों पर नजर रखने एवं कड़ी कार्रवाई…
पराक्रम दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती, भाजपा भिलाई और पर्यावरण मित्र समिति का आयोजन
भिलाईनगर। स्वच्छ भारत अभियान, भारतीय जनता पार्टी, भिलाई एवं पर्यावरण मित्र समिति, सेक्टर-02, के संयुक्त तत्वावधान में महान भारत देश के अमर नायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती पराक्रम दिवस के रुप में…
पुलिस ने मुढभेड़ में मार गिराया नक्सली को, पुलिस पर भी हुई जबरदस्त फायरिंग
नारायणपुर। थाना भरण्डा क्षेत्रांतर्गत हाल ही में दो बम ब्लास्ट की घटना हो चुकी है एवं आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी भी प्रकार की अप्रिय नक्सली घटना घटित कर सकते हैं…
दिव्यांग बच्चों को दया से ज्यादा हौसला अफजाई की जरूरत – अनिर्बान दासगुप्ता…. दिव्यांग बच्चों की खेल प्रतियोगिता में प्रदेश की विभिन्न स्कूलों से भागीदारी
भिलाईनगर। सामाजिक संगठन गोल्डन एंपथी (जीई) फाउंडेशन की ओर से दिव्यांग बच्चों के लिए रविवार को आयोजित वार्षिक खेल मेला ‘उड़ान’ में भिलाई स्टील प्लांट, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सश सीमा बल, आयकर के साथ…