हत्याकांड का मास्टर मांईड फरार आरोपी भाजयुमो नेता लोकेश पाण्डेय विशाखापट्टनम से गिरफ्तार…पुलिस ने न्यायालय मे पेश कर भेजा जेल

Screenshot_20220622-203137_Gallery.jpg

भिलाई नगर 22 जून 2022:- छावनी क्षेत्र में रंजीत सिंह घटित संनसनीखेज हत्या के मामले का फरार मास्टर माइंड भाजयुमो नेता लोकेश पाण्डेय को पुलिस ने विशाखापट्टनम से गिरफ्तार कर भिलाई लैकर आ गई है पुलिस के अनुसार आरोपी गिरफ्तारी से बचने लगातार सरहदी राज्यों में स्थान परिवर्तित कर , कर रहा था छिपने का प्रयास ।पुलिस पार्टी के द्वारा लगातार पीछा कर आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त फॉर्चूनर कार बरामद एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग व थाना छावनी की संयुक्त कार्यवाही 19.06.2022 को शुभदीप सिंह पिता पपिंदर सिंह 21 वर्ष निवासी कैम्प 01 सुभाष चौक , बी.एस.पी. स्कूल के सामने भिलाई दुर्ग ने थाना छावनी में मौखिक रिपोर्ट दर्ज करायी कि टिम्पू , सोना , के मुख्य आरोपी लोकेश पाण्डेय एवं निखिल एंजल उर्फ चीकू घटना के बाद से फरार चल रहे थेजो कि लगातार अपने छिपने के स्थान को परिवर्तीत कर गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहे थे , पुलिस पार्टी के द्वारा लगातार आरोपियों का पीछा किया जा रहा था जो कि घटना का मुख्य आरोपी लोकेश पाण्डेय लगातार छ.ग. , उड़िसा व आंध्रप्रदेश के जगदलपुर , कोरापुट , विशाखापट्नम , विजय नगरम् होते हुये दुर्ग – भिलाई में छिपने का प्रयास कर रहा था जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया ।घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना दिनांक को अपने साथियों सोना उर्फ जोश अब्राहम , अमन उर्फ टिम्पू , बिसेलाल उर्फ छोटू , भूपेन्द्र साहू , पिन्टू सिंह एवं निखिल साहू के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया , आरोपी लोकेश पाण्डेय के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की फॉर्चूनर कार क्रमांक सीजी 07 सीई 0017 को बरामद कर जप्त किया गया ।

अग्रिम कार्यवाही थाना छावनी से की जा रही है । उक्त कार्यवाही में थाना छावनी से सउनि अजय सिंह व एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि शमित मिश्रा , प्र.आर. चंद्रशेखर बंजीर , आरक्षक रिंकू सोनी , रमेश पाण्डेय , अमित दूबे , अरविंद मिश्रा , विक्रान्त कुमार , सत्येंद्र मंढरीया , एवन बंछोर , अनिल सिंह , राकेश अन्ना , डी . प्रकाश की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

नाम आरोपी 01. लोकेश पाण्डेय पिता कमलाकर पाण्डेय उम्र 36 वर्ष सा . लोकभारती स्कुल के पास रामनगर सुपेला


scroll to top