राजनांदगांव 22 जून 2022:- थाना खैरागढ़ में पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष कुमार सिंह , अंकिता शर्मा (ओएसडी) खैरागढ़, संजय महादेवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दिनेश सिन्हा के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे नारकोटिक ड्रग्स एवं अवैध नशे के खिलाफ अभियान के तहत सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ में कार्यक्रम कर उपस्थित छात्र छात्राओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया तथा नशे के दुष्प्रभाव के बारे मे बताया गया,साथ ही बालकों संबंधित अपराध के बारे में जानकारी दी गई तथा सायबर अपराध के बारे में जानकारी दी गई। ग्राम सण्डी में जुआ सट्टा खिलाने वाले के विरूद्ध कार्यवाही जुआ सट्टा खिलाने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार।कर भेजा गया जेल सट्टा पट्टी एवं 1,700 रूपये नगदी रकम जप्त।पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) ओएसडी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दिनेश सिन्हा के निर्देशन मे एव थाना प्रभारी खैरागढ़ निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृृत्व मे थाना खैरागढ जुआ/सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज 22.06.2022 को थाना खैरागढ़ पुलिस की विशेष टीम गठित कर अभियान चलाया गया। अभियान तहत ग्राम सण्डी में अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखकर लोगो के जुआ नामक हार जीत का खेल खिला रहा है कि सूचना पर थाना खैरागढ़ पुलिस टीम मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर आरोपी कमल शर्मा पिता स्व0 रतन लाल शर्मा साकिन सण्डी थाना खैरागढ़ को सट्टा पट्टी लिखते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया दोनो आरोपी से 1700/- नगदी रकम व सट्टा पट्टी व डाट पेन जप्त कर ओरोपी के विरूद्ध थाना खैरागढ़ में धारा 4 (क) सट््टा एक्ट के तहत अपराध 408/22 पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को पृृथक से धारा 151 जा0फौ0 के तहत कार्यवाही कर एसडीएम न्याया0 खैरागढ़ पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया। छुरियाडोंगरी थाना गैंदाटोला,जिला राजनांदगांव में चलाया गया निजात अभियान
थाना प्रभारी गैंदाटोला निरीक्षक श्री संतोष ठाकुर के नेतृत्व में ग्राम छुरियाडोंगरी के ग्रामवासियों एवं स्कूली बच्चों को पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति निजात अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुयेड्रग्स /नारकोटिक्स,नशीला पदार्थ, सीरिंज,नशीले टेबलेट, गुटखा, तंबाखू के उपयोग से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में जानकारी देकर नशीले पदार्थो का सेवन न करने जागरूक किया गया एवं सायबर अपराध ऑनलाइन ठगी, एटीएम फ्रॉड, यातायात नियम, गुड टच,बैड टच के बारे में स्कूली बच्चों को बताया गया एवं (अभिव्यक्ति ऐप) की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया।पुलिस थाना मोहला, जिला राजनांदगांव के द्वारा नशे के विरूद्व चलाया जा रहा ऑपरेशन
थाना मोहला में जनता व पुलिस के बीच संबंध एवं सहयोग स्थापित करने एवं नशा उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत *ग्राम चिलमटोला* के ग्राम वासियों को नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे *निजात अभियान* के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुये ग्राम वासियों को नशा उन्मूलन जागरूकता के तहत ड्रग्स /नारकोटिक्स,नशीला पदार्थ, सीरिंज,नशीले टेबलेट उपयोग न करने के लिये जागरूक किया गया व कोई भी गांजा,ड्रग्स, अफीम,उपयोग करने वाले व्यक्ति की जानकारी मिलती है तो पुलिस को जानकारी देने हेतु आग्रह किया गया इसी दौरान सायबर क्राइम , एटीएम फ्राड, महिला संबंधी अपराध के संबंध में शिकायत दर्ज करने हेतु अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए समझाया गया…