शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर डाॅक्टर से गाली गलौच करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस केे हत्थे, थाना अकलतरा की कार्यवाही..चाकू से हमला करने वाले 03 लोगों को थाना जांजगीर द्वारा किया गया गिरफ्तार..नाबालिक बालिका को शांदी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला अरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

IMG-20220622-WA0937_0.jpg

जांजगीर – चांपा 22 जून 2022:- चाकू से हमला करने वाले 03 लोगों को थाना जांजगीर द्वारा किया गया गिरफ्तार पुरानी विवाद को लेकर किया गया प्राणघातक हमला प्रकरण में संलिप्त 02 अपचारी बालकों को भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह कोरबाआरोपी निखिल गुप्ता को 21.06.22 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में थाना जांजगीर में अप. क्र. 405/22 धारा 307,34 भादवि पंजीबद्ध। प्रार्थी प्रशांत राठौर निवासी पुरानी बस्ती जांजगीर द्वारा थाना जांजगीर में रिपोर्ट कराया कि 16.06.22 को निखिल गुप्ता अपने अन्य साथियों के साथ कलेक्ट्रेट चौक में रास्ता रोककर पुरानी विवाद को लेकर प्रार्थी के दोस्त की हत्या करने के नियत से उसके पेट व गले में वार कर मौके से फरार हो गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर जांजगीर में आरोपी निखिल गुप्ता एवं अन्य के विरूद्ध अपराध क्रमांक 405/22 धारा 307,34 भादवि पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की लगातार पतासाङजी की जा रही थी। आरोपी गिरफ्तारी के डर से फरार थे। विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिली की आरोपीगण नैला तरफ छुपे है जिस पर तत्काल थाना जांजगीर से टीम भेजकर आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में संलिप्त 02 अपचारी बालकों को न्यायालय पेश किया गया जहॉ से बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया।आरोपी निखिल गुप्ता को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त कर आरोपी निखिल गुप्ता को 21.06.22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक उमेश साहू, उनि अवनीश श्रीवास, सउनि भरत राठौर, प्र.आर. मुकेश यादव, आर. दिलीप सिंह एवं आर. सुनील साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा। नाबालिक बालिका को शांदी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला अरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे आरोपी के कब्जे से अपहृता को किया गया बरामद आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 141/22 धारा 363, 366,376 भादवि 4 ए 6 पास्को एक्ट पंजीबद् आरोपी को 22.06.22 ठको भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा मेंचौकी अड़भार क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले प्रार्थी ने 13.06.22 को चौकी अडभार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लड़की को 12-13.06.22 के दरमियानी रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलकार अपहरण कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौंकी अडभार थाना मालखरौदा में अपराध क्रमांक 141/ 2022 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। विवेचना के दौरान ग्राम सतगढ़ के पियुष चंद्रा द्वारा अपहृता को रायगढ़ के गांधी नगर में एक किराये के मकान में रखने की जानकारी प्राप्त होने पर घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल चौकी अड़भार से टीम रवाना किया गया। जिनके द्वारा दबिश देकर पियुष चंद्रा के कब्जे से अपहृता को बरामद किया गया।

पीड़िता द्वारा अपने कथन में आरोपी पियुष चंद्रा द्वारा जबरदस्ती बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करना बताई जिस पर प्रकरण में धारा 366,376 भादवि 04, 06 पास्को एक्ट जोड़ी गई । आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को 22.06.22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक नवीन पटेल, सउनि श्याम लाल पैकरा, आर सेतराम पटेल मआर. दुलेश्वरी साहू एवं चौकी अड़भार स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर डाॅक्टर से गाली गलौच करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस केे हत्थे, थाना अकलतरा की कार्यवाही

आरोपी घटना दिनांक से था फरार आरोपी को 22.06.22 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में आरोपी के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 170/2022 धारा 294,506,186 भादवि एवं मेडिको लीगल की धारा 04 पंजीबद्धप्रार्थियां श्रीमती ललिता टोप्पो मेडिकल आफिसर सीएचसी अकलतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24.04.2022 कि रात्रि अपने स्टाफ के साथ सीएचसी अकलतरा में ड्यूटी पर थी उसी समय ग्राम पचरी के राम कुमार भारद्वाज के मृत शरीर को लेकर उसका दामाद सुनील लहरे सही तरीके से ईलाज नहीं करते हो कहकर चिल्लाते हुए प्रार्थियां एवं उपस्थित स्टाफ के साथ अश्लील गाली गलौच कर अन्य मरीजो के ईलाज करने में बाधा डाल रहा था।

प्रार्थियां कि रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 170/2022 धारा 294,506,186 भादवि एवं मेडिको लीगल की धारा 04 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी घटना दिनाँक से फरार था जिसकी लगातार पता तलाश की जा रही थी आरोपी सुनील लहरे के उसके गांव में आने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना अकलतरा द्वारा आरोपी के घर दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी सुनील लहरे 36 वर्ष निवासी खपरीडीह को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी सुनील लहरे 36 वर्ष निवासी खपरीडीह को 22.06.2022 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरी लखेश केंवट, सउनि बलवंत घृतलहरे, आर. गिरीश कश्यप एवं प्रशांत का सराहनीय योगदान रहा।


scroll to top