कोरबा बिग ब्रेकिंग: पीड़िता से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार..बैंकों के सुरक्षा के मद्देनजर ली गई मीटिंग…महिला रक्षा टीम अब बैंकों का करेगी औचक निरीक्षण….अवैध सट्टा के विरुद्ध कोतवाली पुलिस कड़ी कार्यवाही…. दुपहिया वाहन एक्टिवा चोरी करने वाले विधि से संघर्षरत बालक को पुलिस ने किया निरुद्ध..

IMG-20220623-WA0267.jpg

कोरबा 23 जून 2022:- पीड़िता से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तारी से बचने लगातर बदल रहा था अपना ठिकाना आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री के सुश्री लितेश सिंह* द्वारा महिला संबंधी अपराधों के त्वरित निराकरण हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देषित किया गया है। इसी क्रम में आज 23.06.2022 को हरदीबाजार को नाबालिक बालिका के अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 17.04.2022 को प्रार्थी चौकी हरदीबाजार में उपस्थित आकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी 14 वर्षीय नाबालिक पुत्री को बहला फूसला कर कोई अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गया है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी हरदीबाजार में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 145/22 धारा 363 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया,दौरान विवेचना के आज 23.06.2022 को मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर पीड़िता को *आरोपी नंदलाल कष्यप पिता लखन लाल कष्यप उम्र 20 वर्ष साकिन कसईपाली थाना दीपका के कब्जे से ग्राम नीमपानी चौकी चैतमा से बरामद कर पीड़िता से पूछताछ करने पर बताई कि 13.04.2022 को आरोपी नंदलाल कष्यप द्वारा पीड़िता को बहला फूसला कर भगा कर ले गया था और शादी का प्रलोभन देकर पीड़िता के मना करने के बावजूद पीड़िता के साथ कई बार जबरदस्ती शारिरिक संबंध बनाया है

जिससे प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध धारा 366, 376 भादवि.,4, 6 पॉक्सो अधि. जोड़ी गई है, जिससे आरोपी नंदलाल कष्यप का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपी को आज 23.06.2022 के 14ः50 बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, सउनि. प्रदीप यादव, आरक्षक 271 संजय चन्द्रा, आरक्षक 754 कमल कैवर्त, आरक्षक 172 गौतम पटेल, आरक्षक 213 गौकरण श्याम, म.आर. 10 ममता दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

बैंकों के सुरक्षा के मद्देनजर ली गई मीटिंग

सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा गार्ड एवं अलार्म सिस्टम ठीक रखने दिया गया समझाइश कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने दिए गए निर्देशपुलिस अधीक्षक कोरबा भोज राम पटेल के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश साहू द्वारा आज 23 जून 2022 को पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस हाल में जिले के सभी बैंकों के प्रबंधकों का मीटिंग लेकर सिक्योरिटी सिस्टम का जायजा लिया गया , इस दौरान शाखा प्रबंधकों से बैंक में रखें जाने वाले करेंसी चेस्ट की स्थिति, सीसीटीवी कैमरा, सिक्योरिटी गार्ड एवं अलार्म सिस्टम को ठीक एवं सुरक्षित रखने हेतु समझाइश दिया गया ।साथ ही बैंक में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने के निर्देश दिए गए । मीटिंग में शाखा प्रबंधकों से स्थानीय पुलिस थाना से मिलने वाले सहयोग एवं रिस्पांस के बारे में जानकारी ली गई, सभी बैंक प्रबंधकों ने स्थानीय पुलिस के द्वारा समय पर सहयोग किए जाने की जानकारी दी गई । श्री अभिषेक वर्मा ने बैंकों की सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बैंकों में आने जाने वाले सभी संदिग्धों पर शाखा प्रबंधक स्वयं अपने अधीनस्थों के माध्यम से नजर रखें , यदि किसी व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध दिखाई देती है या बार-बार बैंक में आना-जाना करता है तो उसे की सूचना तत्काल संबंधित पुलिस थाने को दें , साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के मोबाइल नंबर शेयर करते हुए कहा की आवश्यकता पड़ने पर वरिष्ठ अधिकारियों से भी संपर्क किया जाना चाहिए । महिला रक्षा टीम अब बैंकों का करेगी औचक निरीक्षण

कानून व्यवस्था नियंत्रित करने के साथ बैंकिंग अपराधों को रोकने में निभाएंगे भूमिका पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोज राम पटेल द्वारा जिला कोरबा में पदस्थापना के पश्चात महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए महिला रक्षा टीम का गठन कर शहर में ड्यूटी पर तैनात किया है ,महिला रक्षा टीम शहर में पैदल एवं बाइक पेट्रोलिंग के माध्यम से भ्रमण कर महिलाओं एवं बच्चों के साथ छेड़छाड़ , गलत हरकत एवं अपराध करने वाले अपराधियों पर नजर रखती है एवं उनके विरुद्ध कार्यवाही करती है ।श्री भोजराम पटेल द्वारा महिला रक्षा टीम को एक नई जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें शहर में संचालित बैंकों का औचक निरीक्षण करने एवं संदिग्ध गतिविधि पर परिलक्षित होने पर संदिग्धों के विरुद्ध कार्यवाही करने की जिम्मेदारी भी सौंपी है ।श्री भोज राम पटेल से मिले निर्देश के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश साहू द्वारा आज महिला टीम का मीटिंग लेकर उन्हें नई जिम्मेदारी एवम कार्ययोजना के बारे में अवगत कराया गया एवम पुलिस अधीक्षक से मिले निर्देश का पालन सुनिश्चित करने हेतु हिदायत दिया गया ,कल से महिला रक्षा टीम सड़कों पर महिला एवं बच्चों के सुरक्षा के अलावा एक नई जिम्मेदारी के साथे बैंकों की सुरक्षा एवम निरीक्षण करते हुए दिखाई देगी ।दुपहिया वाहन एक्टिवा चोरी करने वाले विधि से संघर्षरत बालक को पुलिस ने किया निरुद्ध

चोरी की गई एक्टिवा वाहन को विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से किया गया बरामद प्रार्थी बजरंग लाल यादव पिता राम लाल यादव निवासी रामसागर पारा कोरबा का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22-06-22 के रात्रि लगभग 11:00 बजे रोज की तरह वह अपनी एक्टिवा वाहन को अपने घर के सामने खड़ा किया था जो सुबह उठकर देखा कि कोई अज्ञात चोर इनके एक्टिवा वाहन को चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कोरबा में धारा 379 भादवी के तहत अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश किया गया।जो संदेह के आधार पर विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ कर पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार किया तथा उसके कब्जे से चोरी की गई उक्त एक्टिवा वाहन को जप्त किया गया। विधि से संघर्षरत बालक को विधिवत कार्रवाई कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक श्री राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में स. उ. नि. मानिक लाल लहरे, आरक्षक मनीष बघेल, संदीप टंडन व अरुण तिर्की की सराहनीय भूमिका रही। अवैध सट्टा के विरुद्ध कोतवाली पुलिस कड़ी कार्यवाही

दो अलग – अलग मामले में दो आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही हजारों रुपए के सट्टा पट्टी के साथ 1100 रुपया नगदी किया गया जप्त* नाम आरोपी -1. हीरालाल यादव पिता रामनाथ यादव, उम्र 58 वर्ष, निवासी मोती सागरपारा कोरबा 2. आकाश कुमार डांगी पिता मांगीलाल डांगी उम्र 24 वर्ष, निवासी संजय नगर गुप्ता गली कोरबापुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोज राम पटेल द्वारा शहर में अवैध शराब, जुआ, सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही करने सर्व थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में आज दिनांक को कोतवाली पुलिस को सूचना मिला कि पुराना बस स्टैंड आम जगह पर दो व्यक्ति कॉपी पेन से सट्टा पट्टी लिखकर रूपए पैसे का दाव लगाकर सट्टा खेलवा रहें है कि सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर दो अलग अलग व्यक्तियों को सट्टा खेलते मौके पर जाकर रेड कर पकड़े।पूछताछ पर उन्होंने अपना अपना नाम हीरालाल यादव निवासी मोती सागरपारा कोरबा व आकाश कुमार डांगी निवासी संजय नगर गुप्ता गली कोरबा का रहने वाला बताया। जिसके विरुद्ध सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है।अवैध सट्टा खिलाने वाले के विरुद्ध कोतवाली पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी


scroll to top