इंदौर 24 जून 2022 :- इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम में टीआई ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। इंदौर पुलिस मुख्यालय में थाना प्रभारी हाकम सिंह पवार ने पहले ASI रंजना खंडे को गोली मारी । गोली लगते ही महिला जमीन पर गिर गई। इसके बाद टीआई थाना प्रभारी हाकम सिंह पवार ने सर्विस रिवाल्वर से खुद की कनपटी पर गोली चला दी। गोली लगते ही थाना प्रभारी हाकम सिंह पवार जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। साक्ष्य़ जमा करने मौके पर एफएसएल व अन्य टीमें पहुंच गई है।थाना प्रभारी हाकम सिंह पवार भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में पदस्थ थे। तीन दिन की छुट्टी पर इंदौर आए थे। शनिवार को इन्हें ड्यूटी ज्वाइन करनी थी। वहीं ASI रंजना खंडे बाबू शाखा में पदस्थ है। इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने प्रेम प्रसंग के मामले की आशंका जताई है।इंदौर चंद्रावतीगंज थाने के पूर्व टीआई हाकम सिंह पंवार ने शुक्रवार दोपहर इंदौर के रीगल चौराहे पर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वे यहां एक महिला महिला पुलिसकर्मी से मिलने पहुंचे थे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घटना में एक महिला पुलिसकर्मी के भी घायल होने की सूचना है। जिसे अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। मौके पर एफएसएल व अन्य टीमें पहुंच गई हैं।पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र भी पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे हैं। मृतक टीआई हाकम सिंह पहले इंदौर के खुडैल में पदस्थ रहे थे। इसके बाद वे खरगोन के महेश्वर और भीकनगांव में भी टीआई रहे हैं। कुछ समय पहले ही उनका तबादला राजधानी भोपाल के श्मालाहिल्स थाना हुआ था।वर्तमान मे वे राजधानी भोपाल मे पदस्थ थे।खरगोन की रहने वाली हैं रंजना
घायल एएसआई रंजना खरगोन जिले की रहने वाली हैं और उनकी पहली पोस्टिंग धार में हुई थी। वे साल 2018 में इंदौर आई थीं। पुलिस कंट्रोल रूम में लीगल पर ही ASI के पद पर थीं। वर्ष 2014 में ज्वाइन हुई थी। वे सीधी भर्ती के जरिए विभाग में ज्वाइन हुई थीं। धार में पदस्थ होते हुए किसी महिला आरक्षक के भाई पर 376 का प्रकरण दर्ज करवा चुकी है।रंजना ने बुरहानपुर, इंदौर, दमोह में कुछ लोगों पर 376 व 498 के प्रकरण दर्ज करवाए है। पुलिस अभी महिला एसआई के परिवार से बात कर रही है। फिलहाल घायल महिला एसआई का उपचार चल रहा है और उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। परिवार के लोग अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं, जबकि रंजना को डॉक्टरों ने अभी बोलने से मना किया है।