बिलासपुर 24 जून 2022 :– इस्पात नगरी ,भिलाई के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व सभापति राजेन्द्र अरोरा ,पूर्व एमआईसी सदस्य पूर्व पार्षद दिवाकर भारती के खिलाफ हाईकोर्ट बिलासपुर ने FIR करने के निर्देश दिये है। होटल अमित इंटरनेशनल के संचालक भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष सुभाष साव की याचिका पर न्यायालय ने 20 जून 2022 को आदेश जारी किया है। हाईकोर्ट के न्यायाधीश गौतम भादूरी ने जारी किया आदेश।शिकायत कर्ता सुभष साव के अधिवक्ता श्री अवध त्रिपाठी ने बताया कि हाईकोर्ट के न्याधीश गौतम भादूरी ने पुलिस अधीक्षक दुर्ग व थाना प्रभारी सुपेला को आदेशित किया है कि राजेन्द्र अरोरा व दिवाकर भारती के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के आदेश दिए हैं ।सुभाष साव ने 2 अप्रैल को सुपेला थाने में राजेंद्र अरोरा व दिवाकर भारती के खिलाफ जबरदस्ती वसूली की शिकायत की थी कोई कार्यवाही नही होने के बाद ,18 मई को हाई कोर्ट में इसी सम्बन्ध आवेदन दिया गया 20 जून को हाई कोर्ट द्वारा एक आदेश जारी किया गया जिसमें साफ स्पष्ट है कि राजेन्द्र अरोरा व दिवाकर भारती के खिलाफ एफ आई दर्ज की जाए । हाई कोर्ट के आदेश क्रमांक 5 में एफ आई आर कर जांच के आदेश हाई कोर्ट द्वारा दिये गए हैं
सरकारी दफ्तरों में एक ज्ञापन कांग्रेसियों द्वारा सूचना के अधिकार के दुरुपयोग को रोकने हेतु सौंपा गया जिसमें शहर के किसी भी व्यक्ति की व्यक्तिगत जानकारी उस व्यक्ति की सहमति के बिना सूचना के अधिकार के तहत ना दी जाए , क्योंकि कुछ लोग ऐसी सूचना के अधिकार का दुरपयोग कर रहे हैं ये मामला भी कुछ ऐसा ही है सुभाष साव की व्यक्तिगत जानकारी सुभाष साव से बिना पूछे व बिना नोटिस के इनको लोगो दी गई जो अपराध की श्रेणी में आता है सूचना के अधिकार धारा 8 के तहत ऐसी सूचनाएं नही दी जा सकती जो व्यक्ति के हित और अहित से जुड़ी हो ऐसी सुचनाओं से व्यक्ति का नुकसान हो सकता है । होटल अमित इंटरनेशनल के संचालक ने बताया कि इंडियन कॉफी हॉउस में बुला कर धमकी दी गई….सुभाष साव
सुभाष साव से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया की पूर्व सभापति राजेंद्र अरोरा व पूर्व पार्षद दिवाकर भारती के खिलाफ सुपेला थाने में शिकायत की है शिकायत पत्र में कहा है कि दोनों पूर्व जनप्रतिनिधियों द्वारा उन्हें धमकी दी जा रही है तथा उनकी होटल की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने इसकी जांच कर वैधानिक कार्रवाई करने का आग्रह पुलिस प्रशासन से किया ,साव ने सुपेला थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा हैकि 26 मार्च 2022 को दिवाकर भारती ने उनके मोबाइल पर फोन कर इंडियन काफी हाउस बुलाया। राजेंद्र अरोरा का नाम लेते हुए कहा कि राजेंद्र अरोरा द्वारा आपके होटल अमित इंटरनेशनल, अमित पार्क तथा अमित लॉन के विरुद्घ बिलासपुर हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की तैयारी की जा रही है। यदि वह इस याचिका से बचना चाहते हैं तो राजेंद्र अरोरा की मांग पूरी कर दें।वह मुकदमा नहीं करेंगे। मंदिर के श्रद्धापात्र में वसूली का पैसा डलवा कर मंदिर का भी दुरपयोग किया जा रहा है
इसके लिए उन्हें बैकुंठधाम स्थित दुर्गा मंदिर के श्रद्घापात्र में एक लाख रुपये दान करना होगा। सुभाष साव का कहना है कि दूसरे दिन यानी 27 मार्च को उसने श्रद्घापात्र में एक लाख रुपये दान भी कर दिया। इसके बावजूद दूसरे दिन फिर दिवाकर भारतीय का फोन आया, और पांच लाख रुपये की मांग की गई।अगर 5 लाख नही दिए तो गंभीर परिणाम
सुभाष साव का कहना है कि उनके द्वारा पांच लाख रुपये देने से मना करने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है। मैं मानसिक प्रताड़ना झेल रहा हुं मेरी जान को खतरा है —सुभाष साव ने शासन प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए जो जबरन लोगो को परेशान करते हैं और अपने पद और प्रतिष्ठा का दुरुपयोग करते हैं मैं एक व्यवसायी होने के साथ साथ कांग्रेस का पदाधिकारी भी हूँ जब ये लोग मेरे साथ ऐसा कर सकते हैं तो आम आदमी कितना प्रताड़ित होगा । मै नगर निगम के सारे नियम कायदे के हिसाब से व्यवसाय कर रहा हूँ और सारे प्रमाण पत्र है जो होने चाहिए अगर मैं गलत हूँ तो मुझ पर भी करवाई की जाए ।