भिलाई नगर 29 जून 2022:- सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले के प्रेमनगर थानान्तर्गत तारा पुलिस चौकी बैरियर के समीप सुबह 5:45 बजे के करीब भीषण सड़क हादसे मे कार मे सवार दो सगे भाईयो की जहा मौत हो गई वही कार मे सवार अन्य तीन भाई घायल हो गये जिनमे वीरेंद्र यादव को ज्यादा चोटी आई है सभी घायल को परिजन बेहतर उपचार के लिए अम्बिकापुर से लेकर रायपुर के लिए रवाना हो गये वही मृतक का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो के साथ भिलाई के लिए रवाना कर दिया गया है।30 जून को सुबह अंतिम संस्कार किया जायेगा हादसा इतना भयानक था कि, कार CG 07 CD 4282 के परखच्चे उड़ गए.कार मे सवार सभी पाॅचो भाई गोरखनाथ उत्तर प्रदेश से भिलाई लौट रहे थे।कोर को ठोकर मारने वाली ट्रक उत्तर प्रदेश पासिंग की बतायी जाती है।प्रत्यक्ष दर्शाया के अनुसार हादसे के समय ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी ।तारा पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक उमेश सिंह के अनुसार, तारा बेरियर से 200 मीटर आगे सुबह 5:45 को बिलासपुर रोड में दर्दनाक हादसा हुआ.जहां कार और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई है. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनको इलाज के लिए chc उदयपुर भेजा गयाआज सुबह तकरीबन 5 : 45 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ये हादसा सरगुजा संभागमे सूरजपुर जिले के तारा बैरियर के पास हुआ हादसे में भिलाई सुपेला में संचालित बबीना बार के 2 संचालकों भाईयो की मौत हुई है। इस भीषण हादसे में सभापति यादव लगभग 56 वर्ष तथा हरेन्द्र यादव 57 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । बताया जा रहा है कि हादसा सूरजपुर के तारा बेरियर के 200 मीटर आगे बिलासपुर रोड में हुआ। सुपेला चौक स्थित बबीना बार संचालक यादव परिवार गोरखपुर गया था। परिवार के 5 सदस्य गोरखपुर से लौट रहे थे। पांचों सफेद रंग की क्विड कार CG 07 CD 4282 में सवार थे। बिलासपुर रोड में ट्रक के साथ जबरदस्त भिड़ंत हो गई।इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद वहां लोग पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हैं। इनमें राजेन्द्र प्रसाद यादव उम्र 70 वर्ष, राकेश यादव उम्र 45 वर्ष व वीरेंद्र यादव उम्र लगभग 65 वर्ष है। इन्हें सीएचसी उदयपुर उपचार हेतु भेजा गया।यादव भाईयो की सडक हादसे मे दर्दनाक मौत पर सासंद विजय बघेल, राज्यसभा सासंद सरोज पाण्डेय,भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव,वैशाली नगर विधायक विधारतन भसीन,पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय,भिलाई महापौर नीरज पाल, पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी ,भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर,एम आई सी सदस्य संदीप निरंकारी , छत्तीसगढ भोजपुरी परिषद के अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा, श्रमिक नेता प्रभुनाथ मिश्रा,सासंद प्रतिनिधी प्रमोद कुमार सिंह,ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
You may also like...
दुखद समाचार:- छत्तीसगढ साहू समाज के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी का राजधानी के निजी अस्पताल मे निधन,आज शुक्रवार को दोपहर मे गुरूर मे होगा अंतिम संस्कार
रायपुर 28 जनवरी 2022 :– । छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी का आज। 28 जनवरी को तड़के 3 बजे निधन हो गया। वे बीते कुछ महीनों से अस्वस्थ थे। आज दोपहर एक…
महासमुंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS)के निर्देशन में महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही
➡️अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) की तस्करी करते 01आरोपी गिरफ्तार
➡️आरोपी के पास से ब्रॉउन शुगर के अलावा 2 लाख रुपये बिक्री रकम भी जप्त
महासमुंद 1 अक्टूबर 2022…पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल के निर्देशन में महासमुंद जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थों नशीली दवाइयों व अन्य अपराधिक गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है और उक्त क्रियाकलापों में…
शिक्षा में रचनात्मकता को बढ़ावा दिया जाये – राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन….
रायपुर, 04 अगस्त 2023/ रचनात्मकता शिक्षा की वास्ताविक क्षमता को उजागर करने की कुंजी है। शिक्षा में रचनात्मकता की शक्ति का उपयोग करने के लिए, हमें ऐसे वातावरण को बढ़ावा देना चाहिए जो प्रयोग और…
CM की संवेदनशील पहल : मस्कट में बंधक बनाई गई जोगी दीपिका सुरक्षित छत्तीसगढ़ लौटी….मुख्यमंत्री साय के निर्देश पर उप मुख्यमंत्री शर्मा ने ओमान स्थित इंडियन एम्बेसी से संपर्क कर किया था मदद का आग्रह…छत्तीसगढ़ लौटने के बाद जोगी दीपिका ने विजय शर्मा से मिलकर सुनाई आपबीती…छत्तीसगढ़ सरकार की संवेदनशील पहल के लिए मुख्यमंत्री साय और उप मुख्यमंत्री शर्मा के प्रति जताया आभार……
दुर्ग, 11 फरवरी 2024/ प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की त्वरित पहल से मस्कट में बंधक बनाई गई छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के खुर्सीपार निवासी जोगी दीपिका मानव तस्करों से बचकर सुरक्षित…