भिलाई नगर 29 जून 2022:- भिलाई विधायक एवं पूर्व महापौर देवेन्द्र यादव के द्वारा दुर्ग जिले के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल के ऊपर जो आरोप लगाया गया है कि ये B S P से मिलकर लोगो को परेशान और बेदखल करबा रहे है, जो बिल्कुल असत्य और भ्रामक है।सिविक सेंटर में जो कारवाई हो रहा है दुर्ग सांसद उसके विरुद्ध होकर बीएसपी अधिकारियों से इसे रोकने की बात कर रहे है, हमेशा जनता के लिए जिसका दरबाजा खुला रहता है जो जनता के अधिकारों के लिए सड़क पर लड़ते हैं, हमेशा उनके साथ खड़े रहने बाले जनप्रतिनिधि सांसद विजय बघेल के ऊपर झूठा आरोप लगाना बंद करे विधायक देवेंद्र यादव।भिलाई विधायक द्वारा सिविक सेंटर के सौंदर्यीकरण के लिए करोड़ों का फंड लाया गया ये सभी को मालूम है सिविक सेंटर में जो व्यापारियों को बेदखल किया जा रहा है बो इसी का हिस्सा है। उसी जगह पर ये फंड को उपयोग किया जाएगा। बीएसपी से मिलीभगत स्थानीय विधायक का है और बदनाम सांसद विजय बघेल जी को किया जा रहा है।बीएसपी द्वारा टाऊनशिप के सड़कों का चौड़ीकरन किया जा रहा है तो वही पर निगम द्वारा चेकर्स टाइल्स लगाने का काम हो रहा है, जिसका कोई औचित्य नहीं दिखता शिर्फ भरस्टाचार दिखता है।निगम के द्वारा सफाई टेंडर 24 करोड़ का किया गया है जिसका ठेका पी बी रमन को मिला है शहर मे कही सफाई दिखती नहीं है शिर्फ बंदरबाट हो रहा है।अभी निगम की खाली पड़ी भूखण्डों को बेचने का टेंडर प्रक्रिया निकली गयी है जिसमें घोर भरस्टाचार की आसंका है।जनता सब देख रही है समय आ रहा है इसका जबाब जनता जरूर देगी।विधायक देवेंद्र यादव जी दुर्ग सांसद विजय बघेल जी के ऊपर झूठा आरोप लगाना बन्द करें और जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करें तो ज्यादा सही होगा।
You may also like...
वनांचल में हुये जघन्य हत्या कांड – अंधे कत्ल का पर्दाफाश… अंधविश्वास के चलते टोनही होने की शक पर दिया आरोपी ने घटना को अंजाम.. जॉंच के दौरान कई पहलुओ पर गहन विवेचना … गंभीर धाराओं में भेजा गया आरोपी को रिमाण्ड पर.. पुलिस अधीक्षक द्वारा विवेचना टीम को पुरूस्कृत करने की गई घोषणा
कबीरधाम । 10 मई 2022 थाना कुकदूर में मोबाईल के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम दैहानटोला में सखीनाबाई के घर आग लगी है, कि उक्त सूचना पर कुकदूर पुलिस मौके पर पहूंचकर घटनास्थल का…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौरा-गौरी की पूजा कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की
प्रदेश की खुशहाली के लिए मुख्यमंत्री ने अपने हाथों में सहा सोंटे का प्रहार
हर साल मुख्यमंत्री बघेल आते हैं जजंगिरी
लोक मान्यता है कि ऐसे प्रहार सहने से अनिष्ट नष्ट होते हैं
भिलाई नगर 25 अक्टूबर 2022 :! मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौरा-गौरी की पूजा कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की प्रदेश की खुशहाली के लिए मुख्यमंत्री ने अपने हाथों में सहा सोंटे का प्रहार…
छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 492.43 करोड़ रूपए का तृतीय अनुपूरक बजट पारित…तृतीय अनुपूरक में अंशदायी पेंशन योजना में 14 प्रतिशत अंशदान और अमर जवान ज्योति की स्थापना के लिए भी किया गया है राशि का प्रावधान…महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलंबन के लिए राज्य सरकार कर रही है हरसंभव प्रयास: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल….गांवों में बेहतर आवागमन के लिए सड़क, पुल-पुलिया निर्माण की 24 हजार करोड़ रूपए की कार्ययोजना पर किया जा रहा तेजी से अमल
रायपुर, 8 मार्च 2022 :- छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज राज्य सरकार के वित्तीय वर्ष 2021-22 का 492 करोड़ 43 लाख रूपए का तृतीय अनुपूरक बजट पारित कर दिया गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सदन…
सीएम के कार्यक्रम स्थल पर हमला….. पूर्व विधायक सहित दर्जन भर घायलों को SP शशि मोहन सिंह ने पहुंचाया अस्पताल….
जशपुर 10 अप्रैल 2024:- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिला में आज परंपरागत सरहुल सरना पूजन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय भी शामिल हुए। लेकिन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने…