असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक धमतरी ने दिये थे सक्त निर्देश….मगरलोड पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर,अवैध रूप से शराब परिवहन करते 01 आरोपी को किये गिरफ्तार…आरोपी के कब्जे 26 पौवा देशी प्लेन शराब तथा 30 पौवा देशी मशाला शराब एवं एक मोटर सायकल किये जप्त

IMG-20220629-WA1036.jpg

धमतरी 29 जून 2022:- असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक धमतरी ने दिये थे सक्त निर्देश….मगरलोड पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर,अवैध रूप से शराब परिवहन करते 01 आरोपी को किये गिरफ्तार…आरोपी के कब्जे 26 पौवा देशी प्लेन शराब तथा 30 पौवा देशी मशाला शराब एवं एक मोटर सायकल किये जप्त किये है। पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के द्वारा असामाजिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये थे इसी क्रम में थाना मगरलोड पुलिस को मिली मुखबिर सूचना कि एक व्यक्ति भरदा परसवानी रोड से मो 0 सा 0 में अवैध शराब परिवहन करते ले जा रहा है कि तस्दीकी हेतु तत्काल वैधानिक कार्यवाही हेतु स्टाफ रवाना किये मुखबीर के बताये अनुसार भरदा परसवानी रोड के तिरहा के पास घेराबंदी कर संदेहि किशुन साहू पिता राधेश्याम साहू उम्र 30 साल निवासी अरौद थाना मगरलोड को पकड़कर विधिवत तलाशीउपरांत आरोपी के कब्जे से 26 पौवा देशी प्लेन शराब 10 लीटर 80 एमएल कीमती करीबन 5160/- तथा 30 पौवा देशी मशाला शराब कुल रूपये एवं मोटर सायकल कीमती करीन 35,000/- रूपये कुल टोटल जुमला 40160/-रुपये जप्त कर थाना मगरलोड मे अप. क्रमांक 148 / 2022 धारा 32 ( 2 ) एक्ट के तहत आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. राजेश जगत,सउनि. धनीराम नेताम आरक्षक गोविंदा घृतलहरे , सैनिक महेश सिन्हा एवं धर्मराज निषाद का रहा विशेष योगदान।


scroll to top