भिलाई नगर 30 जून 2022:- छत्तीसगढ शासन के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहूके विधान सभा क्षेत्र उमरपोटी से एक बडी खबर आ रही है यहां एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हुई है। यहां साहू परिवार के चार लोगों की लाश कमरे मे मिली है।, पति ने पहले पत्नी की हत्या की फिर दोनों बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। घटनास्थल को देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है घटना साय: 05 के आसपास की बताई जाती है उतई पुलिस को घटना की जानकारी साय 07 बजे लगी ।घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है।जानकारी के मुताबिक, उमरपोटी के पुराना साहू मिलपारा के रहने वाले भोजराम साहू ने पत्नी ललिता साहू का पहले गला घोंटा। वह मोबाइल के लीड वायर से अपनी पत्नी का गला दबाया। इससे मौत हो गई। जबकि, भोजराम अपने दोनों बच्चों को तकिया में दबाकर मार डाला।मिली जानकारी के अनुसार उतई थाना अंतर्गत उमरपोटी निवासी भोजराम साहू (30) सहित उसकी पत्नी ललिता साहू (26) वह दो बच्चे प्रवीण साहू(4) और डिगेन्द्र साहू (2) की लाशें मिली हैं। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस जब पहुंची तो घर में कमरे का दरवाजा से अंदर से बंद था। पुलिस ने दरवाजा खोला और शवों को मरच्यूरी भिजवाया गया। मायका करंजा भिलाई. था।
पुलिस के अनुसार भोज राम साहू पिता बुधुराम साहू उम्र लगभग 30 वर्ष साकिन उमरपोटी पुराना मिलपारा 2. मृतिका ललिता साहू पति भोज राम साहू उम्र 26 वर्ष साकिन उमरपोटी पुराना मिलपारा मायका करंजा भिलाई. मृतक प्रवीण साहू आ. भोज राम साहू उम्र लगभग 4 वर्ष साकिन उमरपोटी पुराना मिलपारा . डिकेश साहू आ. भोज राम साहू उम्र लगभग 2 वर्ष साकिन उमरपोटी पुराना मिलपारा.प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटना गुरूवार देर शाम 5 से 6 बजे के बीच की है। भोजराम साहू प्लांट में काम करता है और आज काम से लौटने के बाद घर में घुस कर कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। घर में उसके मां बाप व बड़े भाई का परिवार भी रहता है। काफी देर ति दरवाजा नहीं खुलने पर बड़े भाई ने खिड़की से देखा तो हैरान रहा गया। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही उतई थाना प्रभारी नवी मोनिका पाण्डेय मौके पर पहुंच गई। उतई थानाध्यक्ष निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि भोजराम साहू ने पहले पत्नी की गला घोटकर हत्या की और इसके बाद दाेनों बच्चों का मुंह तकिया से दबाकर मार दिया। इसके बाद भोजराम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। टीआई ने बताया कि फिलहाल यह पता नहीं चला है कि घटना के का कारण क्या है। फिलहाल जांच की जा रही है। मामले से संबंधित जरूरी जानकारी इकट्ठा की जा रही है। आखिर भोजराम ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया? इसके कारणों का पता नहीं चल सका है।