भिलाई इस्पात संयंत्र में दीर्घ सेवा के उपरांत 237 कार्मिक और अधिकारी सेवानिवृत्त

PromotionorderofBSPExecutives1.jpg

भिलाई नगर 30 जून 2022:- भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों और खनि नगरियों में पदस्थ 237 कार्मिक और अधिकारी 30 जून, 2022 को अपनी लम्बी सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गये है। संयंत्र के कार्मिकों के सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन महात्मा गांधी कला मंदिर के सभागार में 30 जून, 2022 को किया गया। इस समारोह में संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन्स एवं कोल कैमिकल) श्री राजीव श्रीवास्तव और मुख्य महाप्रबंधक (ब्लाॅस्ट फर्नेस) श्री सौम्य तोकदार और ऑफीसर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष एवं सेफी चेयरमैन श्री एन के बंछोर, महासचिव श्री परविन्दर सिंह ने विदाई दी।जून, 2022 को संयंत्र से कुल 237 सदस्य सेवानिवृत्त हो रहे है। इसमें से 31 अधिकारीगण और 206 कार्मिक शामिल है। इसमें से 15 सदस्य संयंत्र की खनि नगरियों से और 187 गैर अधिशासी सदस्य भिलाई से सेवानिवृत्त हुए है।

इसके पूर्व 28 जून, 2022 को संयंत्र के अधिकरियों को इस्पात भवन में आयोजित एक समारोह में निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने कार्यपालक निदेशक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री के के सिंह के साथ विदाई देते हुए उनके संस्मरणों को सुना।सेवानिवृत्ति समारोह के कार्यक्रम का संचालन श्री सुप्रियों सेन ने किया और अंत में उप महाप्रबंधक (क्रीडा एवं सांस्कृतिक समूह) श्री साही राम जाखड ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


scroll to top