पाॅलीथीन प्रतिबंध: अधिकारियों ने दी दबिश…..पहले ही दिन 10 लोगों से वसूला 7500 जुर्माना

IMG-20220701-WA0919.jpg

रिसाली 01 जुलाई 2022:- प्रदेश में पाॅलीथीन को पूर्ण रूप से प्रतिबंध किए जाने के आदेश की अवहेलना करने वालों पर नकेल कसा जा रहा है। नगर पालिक निगम रिसाली के बाजार क्षेत्रों में समझाईश के साथ ही 10 प्रकरण बनाए गए। अलग-अलग दुकानों से कुल सात हजार पांच सौ जुर्माना वसूला गया। शासन के आदेश पर आयुक्त आशीष देवांगन ने राजस्व विभाग और जनस्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम बनाई है। यही टीम शुक्रवार को आजाद मार्केट, टंकी मरोदा और स्टेशन मरोदा के दुकानों में दबिश देकर जांच की। इस दौरान कई दुकानों से टीम बैरंग लौटी। वहीं कुछ दुकानों से प्रतिबंधित पाॅलीथीन व थर्माकोल जब्द किया।

अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए जुर्माना वसूला। दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि दोबारा प्लास्टिक पाए जाने पर नियमतः कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही में राजस्व विभाग प्रभारी संजय वर्मा, जनस्वास्थ्य विभाग प्रभारी बृजेन्द्र परिहार, जगरनाथ कुशवाहा, छगन साहू, विवेक रंगनाथ शामिल थे।विवाद का किया सामना

जांच कार्यवाही में टीम सद्स्यों को कई जगह विरोध का सामना भी करना पड़ा। व्यापारियों का कहना था कि सप्लायर व निर्माता पर पहले कार्यवाही हो।बाद में निगम अधिकारियों ने यह कहते चेतावनी दी कि क्षेत्र में थोक विक्रेता और निर्माता नहीं है। विवाद करने पर वे दुकान का पंचनामा तैयार कर प्रकरण एनजीटी को भेजेंगे। इसके बाद ही आक्रोशित व्यापारी शांत हुए।यहां मिला प्रतिबंधित पाॅलीथीन

भिलाई मसाला उद्योग आजाद मार्केट 1500

रिखी दास आजाद मार्केट 500

शक्ति सिंह आजाद मार्केट 200

श्रीनिवास सैनी टंकी मरोदा 500

साहिद मटन शाॅप टंकी मरोदा 500

मां शारदा किराना टंकी मरोदा 500

डाॅली ड्रेस टंकी मरोदा 500

कैलाश किराना उतई रोड 500

कृष्णा डेयरी टंकी मरोदा 500

असलम स्टेशन मरोदा 2000


scroll to top