नागमोरी घाटी में कट्टा दिखाकर ट्रक चालक से लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को थाना चिल्फी/ थाना बोड़ला/ साइबर सेल की संयुक्त टीम ने धर दबोचा…आरोपियों के कब्जे से एक नग देसी कट्टा, घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार, नकदी रकम 2000/ रुपये को पुलिस ने किया जप्त

IMG-20220701-WA0879.jpg

कबीरधाम 01 जुलाई 2022:- नागमोरी घाटी में कट्टा दिखाकर ट्रक चालक से लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को थाना चिल्फी/ थाना बोड़ला/ साइबर सेल की संयुक्त टीम ने धर दबोचा…आरोपियों के कब्जे से एक नग देसी कट्टा, घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार, नकदी रकम 2000/ रुपये को पुलिस ने किया जप्तआरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक-19/22 धारा-397,25,27 आर्म्स एक्ट के तहत उचित वैधानिक कार्यवाही कर भेजा गया सलाखों के भीतर

कबीरधाम जिले के थाना चिल्फी में प्रार्थी ट्रक चालक अरविंद कुमार के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैं रायपुर से ट्रक में माल लोड कर कानपुर जा रहा था, इसी दौरान कबीरधाम जिले के थाना चिल्फी क्षेत्र के घाटी में नागमोरी मोड के पास दो अज्ञात लुटेरों के द्वारा अपने पास रखे देशी कट्टा जैसे हथियार से डरा धमकाकर मुझ पर वार किये, जिससे मुझे चोंटे आई है, तथा मेरे पास रखें 4500/रू को लूट लिये है, कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक-19/22 धारा 397,25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी चिल्फी के द्वारा उक्त घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दिया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस कप्तान डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, तथा पुलिस अनु विभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उइके के मार्गदर्शन में अलग-अलग पुलिस टीम बनाकर आरोपियों के पता तलाश हेतू जिले एवं राज्य से बाहर विभिन्न स्थानों पर रवाना किया गया।

साथ ही साइबर सेल टीम को भी आवश्यक निर्देश देकर आरोपी के पता तलाश में लगाया गया। गठित टीम के द्वारा आरोपियों का पता साजी लगातार विभिन्न चुनौतियों के साथ किया जा रहा था। इसी दौरान विश्वसनीय मुखबीर के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ, कि ग्राम सोनबरसा का नारायण पाठक घटना दिनांक को संदिग्ध हालत में घटना स्थल के पास दिखाई दिया था, उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम के द्वारा संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया

तथा पुछताछ करने पर पुलिस टीम को लगातार गुमराह कर रहा था, जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी नारायण पाठक पिता कैलाश पाठक उम्र 23 वर्ष साकिन सोनबरसा थाना पिपरिया जिला कबीरधाम के द्वारा बताया गया कि मैं अपने साथी तिरीथ चतुर्वेदी पिता स्व. सालिक चतुर्वेदी उम्र 26 वर्ष, तथा बृजमोहन चतुर्वेदी पिता रविदास चतुर्वेदी उम्र 22 वर्ष सभी साकिनान सोनबरसा थाना पिपरिया जिला कबीरधाम (छ.ग.) के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किया गया।जिस पर गवाहों के समक्ष आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा, कारतुस, आर्टिका कार क्रमांक सीजी /09 / जे. एल / 3266 तथा नगदी 2000/रु को बरामद कर मुताबित जप्ती पत्रक के उक्त आरोपियों से पृथक पृथक जप्त किया गया है। प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट आकर्षित होने से प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोडी गई आरोपियों के विरूध अपराध धारा सदर का घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपियों को आज 01.07.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।उक्त कार्यवाही जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर थाना चिल्फी टीम से थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल, उप. निरीक्षक श्री त्रिलोक प्रधान, प्रधान आरक्षक नाग, आरक्षक अमित, सुभाष, एवं थाना बोड़ला पुलिस टीम से निरीक्षक श्री व्यास नारायण सुरेंद्र, प्रधान आरक्षक बलीरथ महोबिया, सोमनाथ मेरावी, आरक्षक संजीव वैष्णव, नन्हे नेताम, देव सिंह, महिला आरक्षक मंजू निर्मलकर तथा साइबर सेल प्रभारी सहायक उप.निरीक्षक श्री चंद्रकांत तिवारी, आरक्षक आकाश राजपूत तथा टीम का सराहनीय योगदान रहा।


scroll to top