भिलाई नगर 02 जुलाई 2022:- उदयपुर की घटना को लेकर भाजपा सहित हिन्दू वादी संगठनों के छत्तीसगढ़ बंद के आह्वान का भिलाई दुर्ग में व्यापक असर देखने को मिला। ट्विन सिटी के सभी बाजार सुबह से ही स्वस्फूर्त बंद रहे।जो दोपहर के बाद अधिकांश दुकाने खुल गई बंद को सफल बनाने सुबह से ही बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद्, भाजपा सहित श्रीराम जन्मोत्सव समिति के लोग दुकानों को बंद कराने घूमते रहे।
इस दौरान दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानों को बंद रखा और छत्तीसगढ़ बंद का समर्थन किया। यही नहीं दुर्ग सांसद विजय बघेल ने भी बंद का समर्थन करते हुए इसे सफल बनाने की अपील की है।बंद का शहर मे मिला जुलाई असर रहा । गौरतलब रहे कि उदयपुर में नूपुर शर्मा के विवादित बयान का समर्थन करने पर वहां के एक टेलर कन्हैय्यालाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर देशभर में उबाल है। प्रदेश में भी इस घटना के विरोध में शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया गया। विश्व हिन्दू परिषद़्, बजरंग दल के साथ ही भाजपा कार्यकर्ता भी बंद के समर्थन में आज खुलकर सामने आए।वहीं दुर्ग भिलाई में श्रीराम जन्मोत्सव समिति ने भी बंद का समर्थन किया है। विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ता बंद के ऐलान व चेंबर ऑफ कामर्स के समर्थन के बाद भी शहर के बाजारों में कई दुकानें खुली मिली। बजंरग दल व विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ता बाइक पर सवार होकर बाजारों व गली मोहल्लों की दुकानों को बंद कराते देखे गए। इस दौरान दुकानदारों से छिटपुट बहस भी होती रही। वहीं शहर के ज्यादातर मार्केट में दुकानें बंद रही।विश्व हिंदू परिषद के आवाहन पर 2 जुलाई को भारत बंद सफल व्यापारियों ने बंद का समर्थन करते हुए दुकानों को नहीं खोला
विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर 2 जुलाई को भारत बंद का नेतृत्व शारदा गुप्ता ने गदा चौक से लेकर सुपेला मार्केट कोहका वैशाली नगर शांति नगर स्मृति नगर रामनगर के क्षेत्र के दौरा कर समस्त व्यापारी बंधुओं से निवेदन कर अपना व्यापार बंद करने की अपील की गई सभी व्यापारी बंधु स्वयं आगे आकर अपने दुकानों को बंद रखा और उदयपुर में घटित कन्हैया के हत्यारों के विरोध में अपना व्यवसाय बंद रखा। भाजपा नेता शारदा गुप्ता ने कहा कि सभी व्यापारी का आभार जिन्होंने कहीं भी विरोध नहीं किया और बंद के आह्वान को समर्थन दिया। भाजपा जिला महामंत्री शंकर लाल देवांगन ने कहा कि हिंदुओं को इस तरह वीडियो वायरल करके धमकी देना और बेरहमी से हत्या करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष मदन सेन एवं पारस जंघेल महेश वर्मा ने कहा कि उदयपुर की घटना का हम सभी घोर निंदा करते हैं बंद करके यह चेतावनी देना चाहते हैं की भारत में हिंदुओं को अगर डराया गया धमका गया तो उसका डटकर मुकाबला किया जाएगा यह राम की धरती है माता कौशल्या की धरती है भारत लोगों को पनाह देती है मगर अपने ही लोगों को मौत के घाट उतारने को कतई बर्दाश्त नहीं कर सकती आज के बंद के दौरान प्रमुख रूप से शारदा गुप्ता मदन सेन पारस जंघेल पवन निषाद भाजपा जिला महामंत्री शंकर लाल देवांगन प्रवीण पांडे पार्षद महेश वर्मा राम हिंदआर्य जेपी घनघोरकर गोपाल साहू पूर्व पार्षद राजेश प्रधान उमेश तिवारी नीशु पांडे हंसराज पटेल राजेश सिंह इंद्रजीत सिंह बंटी नाहर राजेश केसरवानी संतोष जयसवाल विष्णु मिश्रा गोकुलेश तिवारी भीमसेन सिन्हा दुष्यंत साहू रामअवतार जंघेल नवीन सिंह संजू ठाकुर बीपी पाल गंगा राजपूत रंजीत ठाकुर कंनही साहनी जगन्नाथ देवांगन विनोद भदानी गणेश वर्मा भास्कर तिवारी जगन्नाथ वर्मा उत्तम साहू गणवीर सम्मत मंडावी जगन्नाथ वर्मा उत्तम साहू किशोर साहू लवकुश सेन विक्रम सिंह सुनील कुमार शर्मा दिनेश प्रसाद गप्पू पांडे मदन साहू अंकित यादव बी नरेश इजराइल रनवीर कुर्रे मनी वर्मा मुन्ना राजपूत संत राम प्रकाश पांडे सुनील गुप्ता संतोष सोनी कैलाश ताम्रकार अमोल साहू उत्तम साव विकास शर्मा मनी वर्मा राजेश पांडे रोहित निर्मलकर चंद्रेश साहू सौरभ गुप्ता उत्तम पंडित राजू जंघेल रजनीकांत पांडे हलधर साहू शिव शंकर के शिवलिंगम टिंकू सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जिला मुख्यालय दुर्ग सहित भिलाई में सुपेला, पावरहाउस, खुर्सीपार और टाउनशिप की सभी मार्केट बंद रही। भिलाई -3 चरोदा, कुम्हारी और जामुल में भी बंद को व्यापारियों ने समर्थन दिया। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई। बता दें छत्तीसगढ चेंबर ऑफ कामर्स ने भी इस बंद का समर्थन दिया है। चेंबर के समर्थन के कारण ही सभी बाजारों में दुकानें बंद रही। दोपहर दो बजे के बाद बाजारों की दुकानें खुलेंगी। चेंबर ऑफ कामर्स के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि एक दिन पहले चेंबर ने बैठक कर इस संबंध में निर्णय लिया था। शनिवार को तमाम बाजारों में दुकानें दोपहर दो बजे तक बंद रहेंगी। उसके बाद बाजार पहले की तरह खुल जाएंगे। सुरक्षा के लिए तैनात रही पुलिस
बंद के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की क्विक एक्शन टीमों को तैनात किया गया। एडिशनल एसपी विश्वास चन्द्राकर स्वयं घूम घूम कर शहर का जायजा लेते रहे। सभी सीएसपी और टीआई अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर पल पल की खबर लेते रहे। बंद के दौरान किसी प्रकार का विवाद न हो इसके लिए पुलिस की टीमें बजारों व अन्य जगहों पर तैनात रही है। बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टियां भी लगातार दौरा करती रही।