मोबाईल लूट के 11 मामले व मोटर सायकल चोरी का खुलासा, स्पोर्ट्स बाईक सवार खुर्सीपार के 03 युवक गिरफ्तार..

IMG-20220702-WA0207.jpg

भिलाई नगर 02 जुलाई 2022:-क्षेत्र में घटित हो रही मोबाईल लूट के 11 मामलों एवं 01 मोटर सायकल चोरी के मामले का खुलासा । स्पोर्टस् बाईक सवार खुर्सीपार के 03 आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम । मोटर सायकल पर जा रहे तथा मोबाईल फोन पर बात कर रहे लोगो को बनाते थे निशाना । महिलाओं से पर्स छीनने की घटनाओं को भी दिये है अंजाम । आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 11 नग मोबाईल फोन , चोरी की मोटर सायकल , सोने का टॉप्स तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बरामद । 03 आरोपी गिरफ्तार | एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग , थाना भिलाई नगर , मिलाई भट्टी , नेवई , सुपेला , वैशाली नगर , पुरानी भिलाई की संयुक्त कार्यवाही । जिले में लगातार घटित हो रही चोरी , लूट व राह चलते लोगों से मोबाईल छीन लेने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक डॉ . अभिषेक पल्लव के द्वारा माल – मुलजिम की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामदगी करने हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे , जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वास चन्द्रकार एवं उप पुलिस अधीक्षक ( अपराध ) नसर सिद्धिकी के मार्गदर्शन में एवं ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक राजेश साहू , थाना भिलाई भट्टी निरीक्षक के के कुशवाहा , थाना प्रभारी नेवई सुपेला निरीक्षक निरीक्षक श्रीमति ममता शर्मा अली , थाना प्रभारी वैशाली नगर निरीक्षक वीरेन्द्र श्रीवास्तव , चाना दुर्गेश शर्मा एवं थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक मनीष शर्मा के नेतृत्व में ए . सी . सी . यू एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था ।

टीम द्वारा संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी , आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे , विशेष सूत्र भी लगाये गये थे , इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला की खुर्सीपार निवासी 03 व्यक्ति अपने पास बहुत सारा मोबाईल फोन रखे है , जिसे बेचने के लिये सेक्टर 06 में पैशन प्लस मोटर सायकल में घूम रहे है कि सूचना पर टीम घेराबंदी कर भिलाई नगर थाना के सामने उक्त तीनों व्यक्तियों को पकड़ा गया , जो कि प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह कर रहे थे किंतु सतत् एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार करते हुये अपना नाम रजत कुशवाहा , धीरज उर्फ विक्की एवं कुलदीप निवासी खुर्सीपार का होना बताये ,जो कि तीनों मिलकर क्रमशः करीब 20-25 दिन पूर्व सेक्टर 06 एन.सी.आर.टी. स्कूल के पास से पैशन प्लस मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एलएल 9483 को चोरी करना बताये , विस्तृत पूछताछ पर आरोपियों के द्वारा ( 02 ) दिनांक 06.06.2022 को रात्रि करीबन 11.00 बजे आरोपी रजत कुशवाहा व कुलदीप रजत की मोटर सायकल आर 15 यामहा क्रमांक सीजी 07 बीआर 6438 में सवार होकर सेक्टर 02 सड़क 20 में फोन पर बात करते हुये टहल रही एक महिला के हाथ से मोबाईल छिनने की घटना

, ( 03 ) दिनांक 09.06.2022 को शाम 07 बजे के करीब आरोपी रजत कुशवाहा तथा विक्की उर्फ धीरज के द्वारा रजत की मोटर सायकल में सवार हो कर सेक्टर 04 सेन्ट्रल एवेन्यु रोड के पास सायकल में जा रही एक लड़की के पीछे जेब में रखे मोबाईल फोन को लूट कर धक्का देकर गिरा देने की घटना ( 04 ) दिनांक 09.06.22 के रात्रि करीब 11.00 बजे आरोपी रजत कुशवाहा व विक्की उर्फ धीरज के द्वारा रजत की मोटर सायकल में सवार हो कर सेक्टर 04 सड़क 24 में मोबाईल फोन पर बात करते हुये टहलते हुये एक व्यक्ति के हाथ से मोबाईल छिनने की घटना दिनांक 10.06.2022 के रात्रि करीबन 12.15 बजे नेहरू नगर भेलवा तालाब के पास सुपेला में आरोपी रजत कुशवाहा व विक्की उर्फ धीरज के द्वारा रजत की मोटर सायकल में सवार हो कर मोटर सायकल पर बैठकर जा रही महिला के पर्स को लूटने की घटना( 06 ) दिनांक 10.06.2022 को शाम करीबन 05.30 बजे बस स्टैण्ड के पास चरोदा भिलाई में आरोपी रजत कुशवाहा व कुलदीप के द्वारा रजत की मोटर सायकल में सवार हो कर स्कूटी पर पीछे बैठकर मोबाईल फोन पर बात करते जा रही एक युवती से मोबाईल लूटने की घटना ( दिनांक 13.06.22 को रात्रि करीबन 11.00 बजे आजाद मार्केट रिसाली के पास आरोपी रजत कुशवाहा व कुलदीप के द्वारा रजा की मोटर सायकल में सवार हो कर स्कूटी पर पीछे बैठकर जा रही महिला के पर्स को छिनने की घटना ( 08 ) दिनांक 17.06.22 को शाम करीब 06:30 बजे केनाल रोड खुर्सीपार के पास आरोपी रजत कुशवाहा , कुलदीप , व धीरज के द्वारा स्कूटी के डिक्की में रखे मोबाईल फोन को चोरी कर लेने की घटना ( 09 )दिनांक 26.06.2022 के रात्रि करीब 12.30 बजे सुन्दर नगर वैशाली नगर के पास आरोपी रजत कुशवाहा व कुलदीप के द्वारा सेक्टर 06 से चोरी की गई मोटर सायकल पैशन प्लस क्रमांक सीजी 07 एलएल 9483 सवार हो कर एक मोटर सायकल में पीछे बैठ कर जा रही महिला के पर्स को लूटने की घटना ( 10 ) इसी प्रकार रसमड़ा नदी पुल के पास आरोपी रजत कुशवाहा व विक्की उर्फ धीरज के द्वारा रजत के मोटर सायकल में सवार हो कर एक अन्य मोटर सायकल में पीछे बैठकर जा रही महिला के पर्स को लूटने की घटना सहित इसी तरह दो अन्य स्थानों पर भी नशे की हालत में मोबाईल लूटने की घटना को अंजाम देना स्थान व समय याद ना होना बताये । आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करने पर उनकी निशानदेही पर इनके कब्जे से पृथक – पृथक विभिन्न कंपनियों के 11 नग एंड्रॉयड मोबाईल फोन , सोने का 01 जोड़ी टॉप्स तथा एटीएम कार्ड एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बरामद किया गया । अग्रिम कार्यवाही संबंधित थानों से की जा रही है । उक्त कार्यवाही में थाना भिलाई भट्टी से सउनि प्रवीण सिंह , नागेन्द्र बंछोर प्र . आर . पुरुषोत्तम साहू थाना वैशाली नगर से सउनि सुरेश पाण्डेय , थाना पुरानी भिलाई से सउनि सुभाष साहू , थाना नेवई से प्र . आर . जवाहर बिरदानी , थाना सुपेला से सउनि एन . एल . ताण्डेकर थाना भिलाई नगर से सउनि जितेन्द्र चंद्राकर एवं एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा , प्र.आर. चन्द्रशेखर बंजीर , आरक्षक अरविंद मिश्रा , विक्रांत यदु , रिंकु सोनी , अनिल सिंह , नीतिन सिंह , सत्येन्द्र मंढरिया , राकेश अन्ना , डी प्रकाश , प्रदीप यादव , एवन बंछोर , अमित दुबे , रमेश पाण्डेय , दिनेश विश्वकर्मा , शमीम खान , जुगनु सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही । क्र . 1 2 3 4 थाना / अपराध क्रमांक / धारा मिलाई भट्टी अप . क्रं . 78/2022 धारा 392,34 भादवि भिलाई भट्टी अप . क्र . 79/2022 धारा 379.34 भादवि ” भिलाई भट्टी अप . क्रं . 80/2022 धारा 379,34 भादवि वैशाली नगर अप . क्र . 127/2022 धारा 392 भादवि नाम आरोपी मशरूका 1. रजत सिंह कुशवाहा पिता श्रीधर सैमसंग गैलेक्सी एम 21 मोबाईल कुशवाहा उम्र 21 वर्ष सा . बालाजी कीमति लगभग 15,000 / – व घटना में प्रयुक्त आर 15 मोटर सायकल सीजी 07 बीआर 6438 कीमति करीब 02 लाख रूपये नगर जोन 02 खुर्सीपार 2. धीरज कुमार सरोज उर्फ विक्की पिता शिवशंकर सरोज उम्र 19 वर्ष सा . मांझी चौक जोन 03 खुर्सीपार 1. रजत सिंह कुशवाहा पिता श्रीधर कुशवाहा उम्र 21 वर्ष सा.बालाजी नगर जोन 02 खुर्सीपार 2. कुलदीप कौशिक पिता नोहर कौशिक उम्र 18 वर्ष दुर्गा मंदिर बाबा चौक वार्ड 42 खुर्सीपार 1. रजत सिंह कुशवाहा पिता श्रीधर कुशवाहा उम्र 21 वर्ष सा.बालाजी नगर जोन 02 खुर्सीपार 2.धीरज कुमार सरोज उर्फ विक्की पिता शिवशंकर सरोज उम्र 19 वर्ष सा मांझी चौक जोन 03 खुर्सीपार 1. रजत सिंह कुशवाहा पिता श्रीधर कुशवाहा उम्र 21 वर्ष सा.बालाजी नगर जोन 02 खुर्सीपार 2. कुलदीप कौशिक पिता नोहर कौशिक उम्र 18 वर्ष दुर्गा मंदिर वीवो वाय 21 मोबाईल फोन कीमति लगभग 15,000 / – रुपये रेडमी नोट 09 प्रो मोबाईल फोन कीमति करीब 16000 / – रूपये रीयल भी मोबाईल फोन कीमति करीब 25,000 / – रूपये

5 बाबा चौक वार्ड 42 खुर्सीपार 1. रजत सिंह कुशवाहा पिता श्रीधर अप . क्रं . 295/2022 धारा 392 कुशवाहा उम्र 21 वर्ष सा . बालाजी पुरानी भिलाई भादवि 9 6 7 8 नेवई अप . क्र . 259/2022 धारा 379,34 भादवि सुपेला अप क्र . 610/2022 धारा 392 भादवि भिलाई नगर अप . क्रं . 328/2022 धारा 379 भादवि भिलाई नगर अप . क्रं . 0/2022 धारा 41 ( 1 + 4 ) जाफौ / 379,34 भादवि नगर जोन 02 खुर्सीपार 2. कुलदीप कौशिक पिता नोहर कौशिक उम्र 18 वर्ष दुर्गा मंदिर बाबा चौक वार्ड 42 खुर्सीपार 11. रजत सिंह कुशवाहा पिता श्रीधर कुशवाहा उम्र 21 वर्ष सा . बालाजी नगर जोन 02 खुर्सीपार 2. कुलदीप कौशिक पिता नोहर कौशिक उम्र 18 वर्ष दुर्गा मंदिर बाबा चौक वार्ड 42 खुर्सीपार 1. रजत सिंह कुशवाहा पिता श्रीधर कुशवाहा उम्र 21 वर्ष सा . बालाजी नगर जोन 02 खुर्सीपार 2. धीरज कुमार सरोज उर्फ विक्की पिता शिवशंकर सरोज उम्र 19 वर्ष सा मांझी चौक जोन 03 खुर्सीपार 1. रजत सिंह कुशवाहा पिता श्रीधर कुशवाहा उम्र 21 वर्ष सा . बालाजी नगर जोन 02 खुर्सीपार

2. धीरज कुमार सरोज उर्फ विक्की पिता शिवशंकर सरोज उम्र 19 वर्ष सा मांझी चौक जोन 03 खुर्सीपार 3. कुलदीप कौशिक पिता नोहर कौशिक उम्र 18 वर्ष दुर्गा मंदिर बाबा चौक वार्ड 42 खुर्सीपार 1. रजत सिंह कुशवाहा पिता श्रीधर कुशवाहा उम्र 21 वर्ष सा.बालाजी ओप्पो एफ 17 प्रो मोबाईल कीमति लगभग 25,000 / – रूपये सैमसंग गैलेक्सी एम 11 मोबाईल फोन कीमती करीब 12,000 / रूपये एवं 01 प्रार्थी का एटीएम कार्ड नोकिया कंपनी का 01 मोबाईल फोन कीमती करीब 15,000 / रूपये का एवं 01 जोड़ सोने का टाप्स कीमती करीब 15,000 / रूपये मोटर सायकल पैसन प्लस क्रमांक • सीजी 07 एलएल 9483 कीमती करीब 50,000 / – रूपये 1. ओप्पो ब्लैक मोबाईल फोन कीमती करीब 10,000 / 2. रेडमी मोबाईल फोन कीमती करीब 16,000 / 3. ओप्पो सिलवर मोबाईल फोन कीमती करीब 12,000 / 4. रीयलमी मोबाईल फोन कीमती करीब 16,000 / नगर जोन 02 खुर्सीपार 2. धीरज कुमार सरोज उर्फ विक्की पिता शिवशंकर सरोज उम्र 19 वर्ष सा मांझी चौक जोन 03 खुर्सीपार 3. कुलदीप कौशिक पिता नोहर कौशिक उम्र 18 वर्ष दुर्गा मंदिर बाबा चौक वार्ड 42 खुर्सीपार जुमला कीमती करीब 4.50 लाख रूपये का


scroll to top