राजनांदगांव 03 जुलाई 2022:- पुलिस की बडी कार्यवाही धोखा धडी करने वाले दो आरोपीयों को किया गिरफतार….गरीबो को प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर देते थे धोखा…अंशदान राशी के नाम पर लेते रकम विगत एक वर्ष से लोगो को देते थे धोखा 12 से अधीक लोगो को लगा चुके हैं लाखों का चूना सूचना मिलने के 24 घंटे के अंदर कि गई कार्यवाही
सरोज गिरेपुंजे पति चंद्रकांत गिरेपुंजे 35 साल सा0 लोहारपारा वार्ड नं0 28 थाना कोतवाली राजनांदगांव थाना आकर रिर्पोट दर्ज कराया कि पिन्की रधाटाटे निवासी अटल आवास पेन्ड्री व कुंज बिहारी दास बैरागी निवासी रेवाडीह ने मुझे व मेरे मोहल्ले के अन्य पुरूष व महीलाओं से बोला कि


प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लखोली में बने आवास को दिला दुंगा का लालच देकर अंशदान के रूप मे 25,000 – 25,000 रूपये देना पडेगा बोल कर हमसे आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज को लेने के संबंध में लिखीत शिकायत पेश करने पर तत्काल अपराध पंजिबद्ध कर हालात से वरिष्ट अधीकारीयो को अवगत कराया गया । पुलिस अघीक्षक संतोष सिंह द्वारा मामले कि गंभीरता को देखते हुए उनके निर्देशन पर अति0 पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतवाली श्री नरेश कुमार पटेल के द्वारा मामले के आरोपीयो के पता तलाश व गिरफतारी के लिए अपनी टीम को लगा दिया


मामले के आरोपीयों कि धड पकड शुरू किया जिसमें मामले कि आरोपीया पिंकी रघाटाटे पति जितेन्द्र रघाटाटे उम्र 48 साल सा0 पेन्ड्री अटल आवास व आरोपी कुंज बिहारी दास बैरागी पिता स्व0 महेन्द्र दास बैरागी उम्र 35 साल सा0 इस्कान सिटी कोलोनी प्रधानमंत्री आवास रेवाडीह थाना लालबाग को पकड कर पुछताछ किया गया
जिन्होने गरीबो से प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर धोकाधडी करने कि बात कबुल किया जिसे आज दिनांक 03.07.2022 को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश कर ज्यु रिमाण्ड पर जेल भेजा गया । उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली पुलिस मे विशेष योगदान रहा ।