WEBINAR BREAKING : शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस मे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के तत्वाधान मे बेबीनार का सफल आयोजन “शेयर बाजार में सावधानी, बढ़ोतरी हो आपकी आमदनी,”

Screenshot_20220704-133211_Office.jpg

भिलाई नगर 04 जुलाई 2022:- शेयर बाजार में सावधानी, बढ़ोतरी हो आपकी आमदनी,”श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के अंतर्गत संचालित, फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज (MBA) के विद्यार्थियों को निवेश करने के सम्बन्ध में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के तत्वाधान में FINANCIAL WELLNESS ENHANCEMENT (वित्तीय स्वतंत्रता) के विषय में WEBINAR का सफल आयोजन किया गया।स्थानीय श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के अंतर्गत संचालित, फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज (MBA) के विद्यार्थियों को निवेश करने के सम्बन्ध में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के तत्वाधान में आयोजित FINANCIAL WELLNESS ENHANCEMENT” (वित्तीय स्वतंत्रता) के विषय में WEBINAR का सफल आयोजन किया गया।इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों के माध्यम से सामान्य जन-मानस को बचत करके विभिन्न आयामों में निवेश करने के विभिन्न तरीकों के विषय में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दिया गया।विशेषज्ञों द्वारा यह जानकारी दिया गया कि बाजार में अनुशासन बहुत जरूरी है, बाजार के इतिहास को देख तो बुल (बढ़ते) मार्केट में भी अधिकांश निवेशकों में डर होता है, शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के चलते निवेशकों को नुकसान का सामना करना पड़ता है, वो भी तब जब मार्केट में बुलिश ट्रेड हो मतलब तेजी का दौर के स्थिति में, इसलिए निवेशकों को निवेश को लेकर सावधानी रखनी चाहिए, अगर लम्बे अन्तराल में कमाई करना चाहते है, तो निवेश का विधिवत तथा टेक्निकल जानकारी होना आवश्यक है,जिससे बाजार में होने वाले खतरनाक नुकसान से बचा जा सके, निम्नलिखित बिन्दुओं के माध्यम से शेयर बाजार में निवेश करके पैसा बनाया जा सकता है:- 1. शुरुआत समझदारी से करें 2. कभी भी एक ही सेक्टर में निवेश ना करें 3. हमेशा अपडेट रहे 4 भविष्य को देखकर ही निवेश करें. 5. भावनाओं पर संयम रखें. 6 लालच में दूर रहें. 7. कम दाम के शेयर खरीदना 8. अफवाहों से बचेश्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के अंतर्गत संचालित MBA में इस प्रकार के आयोजन समय-समय में किया जाता है जिससे विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास को बल मिलता है और साथ ही छात्र पुस्तकीय ज्ञान से उपर उठ कर समाज में बौद्धिक प्रगति करता है, साथ ही स्वरोजगार के लिए प्रयास कर केवल अपने लिए ही नहीं, बल्कि अनेक लोगों को रोजगार देने के विषय में सोचता है..उपर्युक्त आयोजन के लिए श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के मुखिया आई. पी. मिश्रा, अध्यक्षा श्रीमती जया अभिषेक मिश्रा, संस्था के DIRECTOR डॉ. पी. बी. देशमुख. संस्था के उपप्राचार्या डॉ जसपाल बग्गा ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ शुभकामनाएँ दिए है. इस अवसर पर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सौरेन सरकार एवं समस्त प्राध्यापक उपस्थित थे, इस आयोजन का सफल संचालन विभाग के प्राध्यापिका श्रीमती विनीता राय सिंह ने किया।


scroll to top