धमतरी 04 जुलाई 2022:- ऑनलाईन ऑर्डर कर धारदार व बटंची चाकु मंगाने वालो के विरूद्ध धमतरी पुलिस द्वारा अभियान अपराधों की रोकथाम हेतु ऑनलाईन शॉपिंग साइट से मगाये गये चाकू ( बटंची ) / छुरी एवं अन्य धारदार उपकरणों को किया गया बरामद सायबर सेल तकनीकी द्वारा कुल 150 नग चाकू ( बटंची ) / छुरी जप्त किया गया , फ्लिपकार्ट , स्नैपडील एवं ऑन लाईन शॉपिंग साईट्स से मंगाये गये है चाकू जिन लोगो द्वारा ऑन लाईन ऑर्डर कर मंगाये गये है चाकू ऐसे लोगो को दी जा रही है समझाईश अवैध रूप से चाकू रखकर घुमते पाये जाने पर की जायेगी आवश्यक वैधानिक कानूनी कार्यवाही।जिला धमतरी के विभिन्न थाना / चौकी क्षेत्रार्न्तगत ऑनलाईन शॉपिंग साइट से आपत्तिजनक चाकू ( बटची ) मंगाई जा रही है , जिससे इन साधनों का उपयोग अपराध घटित करने में एवं अनेक प्रकार के अप्रिय घटना घटित होने की संभावनाये बनी रहती है ।जिसके रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल एवं नोडल अधिकारी अभिषेक केशरी के निर्देशन में ऑनलाईन शॉपिंग साईट से वर्ष 2021 एवं जून 2022 तक की अवधि में ऑनलाईन चाकू ( बटंची ) खरीदी करने वाले व्यक्तियों की सूची मंगाई जो जिला धमतरी के व्यक्तियों द्वारा मंगाये गये 150 नग चाकू बरामद किया गया है ।अवैध रूप ऑन लाईन शॉपिंग साईट जैसे अमेजॉन , फ्लिपकार्ट सहित अन्य शॉपिंग साईट से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालो पर धमतरी पुलिस द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है ।धमतरी पुलिस श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा आम जनता से अपील की जाती है कि वे ऑन लाईन शॉपिंग साईट्स से बंटची धारदार व घातक चाकू / गुप्ती जैसे अन्य हथियार न मंगाये तथा चाकूबाजों से संबंध में जानकारी देकर धमतरी पुलिस का सहयोग करे , जिससे चाकूबाजी की घटनाओं पर पूर्ण रूप से रोकथाम किया जा सके । धमतरी पुलिस द्वारा धारदार हथियार के विरूद्ध चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी रहेगा।संपूर्ण दस्दीकी कार्यवाही में सायबर सेल तकनीकी प्रभारी उप निरीक्षक नरेश बंजारे , सउनि अनिल यदु आरक्षक कमल जोशी , धीरज डड़सेना आनंद कटकवार , कृष्णा पाटिल , झमेल सिंह राजपूत , सितलेश पटेल की विशेष भूमिका रही ।
You may also like...
MIC सदस्य के खिलाफ FIR: निगम ऑफिस में कुर्सियां तोडी अधिकारी व कर्मचारियों को दी गाली …पार्षद की बर्खास्तगी मांग उठी…
भिलाई नगर 25 नवंबर 2022:! रिसाली नगर निगम के एमआईसी सदस्य विलासराव बोरकर के खिलाफ नेवई पुलिस ने निगम कर्मी के शिकायत पर से अपराध दर्ज कर लिया है बोरकर पर आरोप है कि निगम…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्राचीन डे- भवन का अवलोकन किया….
रायपुर, 12 जनवरी 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वामी विवेकानंद के रायपुर प्रवास के दौरान उनका निवास रहे प्राचीन डे-भवन के जीर्णोंद्धार कार्य के शिलान्यास के पहले डे-भवन का अवलोकन किया। उन्होंने डे-भवन में…
रास्ता रोककर लूट करने वाला फरार 01 आरोपी को जांजगीर पुलिस ने किया गिरफ्तार…
जांजगीर चांपा 6 अगस्त 2023:- रास्ता रोककर लूट करने वाला फरार 01 आरोपी को जांजगीर पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी कुमार ऊर्फ रोबोट उम्र 20 वर्ष निवासी पुटपुरा थाना जांजगीर आरोपी द्वारा अपने 01 अन्य…
छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 492.43 करोड़ रूपए का तृतीय अनुपूरक बजट पारित…तृतीय अनुपूरक में अंशदायी पेंशन योजना में 14 प्रतिशत अंशदान और अमर जवान ज्योति की स्थापना के लिए भी किया गया है राशि का प्रावधान…महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलंबन के लिए राज्य सरकार कर रही है हरसंभव प्रयास: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल….गांवों में बेहतर आवागमन के लिए सड़क, पुल-पुलिया निर्माण की 24 हजार करोड़ रूपए की कार्ययोजना पर किया जा रहा तेजी से अमल
रायपुर, 8 मार्च 2022 :- छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज राज्य सरकार के वित्तीय वर्ष 2021-22 का 492 करोड़ 43 लाख रूपए का तृतीय अनुपूरक बजट पारित कर दिया गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सदन…