दुर्ग 04 जुलाई 2022:- दुर्ग स्थित के के मोदी विश्वविद्यालय के प्रांगण में 94.3 माय एफ एम द्वारा करियर की बात आनंद कुमार के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सुपर-30 के सुपर गुरू आनंद कुमार ट्विनसिटी के बच्चों से रू ब रू हुए। इस दौरान आनंद कुमार सर ने जीवन मे सफल और कैरियर बनाने की दिशा में चार गुरू मंत्र दिये – सकारात्मक सोच, प्रबल एवं अथक प्रयास व धैर्य को सफलता के मूल मंत्र बताया
उन्होंने बच्चों से कहा कि ज्ञान की प्रक्टिकल अप्रोच को समझिए। उनका कहना है कि जितना बडा विलेन आपके जीवन में आएगा उतना बडा आप हीरो बन कर उभरोगे। बस कभी हार न मानें और न कभी डरे। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में विगत 35 वर्षों से सराहनीय एवं अच्छे कार्य करने हेतु मैत्री विद्या निकेतन को एक्सीलेंस अवार्ड फार एजूकेशन का सम्मान।सुपर गुरू आनंद कुमार के द्वारा एम वी एन के संचालक-प्राचार्या डॉ सजीता थम्बी एवं संचालक सजीव सुधाकरन का हुआ । इस अवसर पर के के मोदी ,माय एफ एम के रीजनल हेड शाजी लुकस,अंबिली एस, भिलाई-दुर्ग के विभिन्न विधालय के सैकडों विद्यार्थी उपस्थित थे ।