BIG BREAKING : ZEE NEWS एंकर ROHIT RANJAN गिरफ्तार छत्तीसगढ पुलिस गिरफ्तारी वारंट लेकर पहुंची थी ,नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

image_750x_62c3b5cc0ff29.jpg

नई दिल्ली,/ रायपुर 05 जुलाई 2022:- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर फेक न्यूज फैलाने के आरोप में छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के सिविल लाईन में दर्ज एफआईआर के आधार पर जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तार करने दिल्ली पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस को नोएडा पुलिस से आमाना-सामना करना पड़ा।पुलिस ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन रायपुर में दिनांक 3.7.22 को अपराध क्रमांक 415/ 22 धारा 153-A, 295-A, 504, 505(1)(b), 505(1)(c), 505(2), 120B, 467, 469, 471 भा. द. वि का अपराध पंजीबद्ध आरोपी रंजीत रंजन के ख़िलाफ़ दर्ज किया गया हैl उक्त प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु टीम गठित की गयी है जो गाजियाबाद में है l

छत्तीसगढ़ के न्यायालय के गिरफ्तारी वारंटी को लेकर रोहित के दरवाजे पहुंची पुलिस को काफी देर इंतजार करना पड़ा। जब नोएडा पुलिस वहां पहुंची तो रोहित रंजन के घर पर ही छत्तीसगढ़ और नोएडा पुलिस के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई। इसी दरमियान रोहित रंजन को पुलिस ने गिरफ्तारी वारंट दिखाया।ये भी कहा कि अगर वो चाहे तो परिवार के किसी सदस्य को साथ लेकर चल सकते हैं या नोएडा पुलिस का भी कोई आदमी साथ चल सकता है। हांलाकि इससे पूर्व रोहित रंजन ने सीएम योगी, सीएमओ को ट्वीट करके मदद की गुहार लगाई है और सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों में बहस चालू हो गई है। अंतत: नोएडा पुलिस ने रोहित रंजन को गिरफ्तार कर लिया है।राहुल गांधी के खिलाफ फ़ेक न्यूज़ मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस जी न्यूज़ के एंकर रोहित को गिरफ़्तार करने पहुंची है। जानकारी के मुताबिक ग़ाज़ियाबाद पुलिस गिरफ़्तार करने से रोक रही है जबकि छत्तीसगढ़ पुलिस के पास वारंट भी है। एंकर रोहित ने ट्वीट कर लिखा – बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है,क्या ये क़ानूनन सही हैतो रायपुर पुलिस ने ट्वीट कर जवाब देते हुए कहा – सूचित करने के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है। फिर भी, अब उन्हें सूचित किया जाता है। पुलिस टीम ने आपको कोर्ट का गिरफ्तारी वारंट दिखाया है। आपको वास्तव में सहयोग करना चाहिए, जांच में शामिल होना चाहिए और अपना बचाव अदालत में रखना चाहिए। जिसके बाद ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने भी ट्वीट किया – प्रकरण स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है, थाना इंदिरापुरम पुलिस मौके पर है, नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।राहुल गांधी के एक बयान को गलत संदर्भ में प्रसारित करने के मामले में पत्रकार रोहित रंजन के घर पर छत्तीसगढ़ पुलिस मंगलवार सुबह पहुंच गई। इसके बाद गाजियाबाद से लेकर नोएडा तक हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ और दो राज्यों की पुलिस भिड़ती दिखीं। अंत में नोएडा की पुलिस ने रोहित रंजन को हिरासत में ले लिया। बता दें कि 1 जुलाई को ‘जी न्यूज’ चैनल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम डीएनए में एंकर रोहित रंजन ने राहुल गांधी के केरल में दिए गए एक बयान को उदयपुर की घटना से जोड़ दिया था। दरअसल राहुल गांधी ने वायनाड में अपने संसदीय कार्यालय में तोड़फोड़ करने वाले लोगों को माफ करने की बात कही थी और कहा था कि वे बच्चे हैं। लेकिन टीवी के कार्यक्रम में उनके इस बयान को उदयपुर में कन्हैयालाल के हत्यारों से जोड़ दिया गया था।टीवी कार्यक्रम में मांगी थी माफी, कहा था- मानवीय भूल हो गई है इस पर कांग्रेस ने सख्त ऐतराज जताया था, जिसके बाद चैनल की ओर से कार्यक्रम के वीडियो का हिस्सा ट्विटर से डिलीट किया गया था। यही नहीं लाइव शो और ट्विटर समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर माफी भी मांगी गई थी। खुद पत्रकार रोहित रंजन ने भी अगले दिन इस मसले पर कार्यक्रम में माफी मांगी थी और गलती को मानवीय भूल बताया था।न्यूज एंकर की गिरफ्तारी में दो राज्यों की पुलिस भिड़ी…

रायपुर पुलिस की सीएसपी विधानसभा उदयन बिहार का कॉलर खींचा गया उनके साथ झुमरझटकी भी हुई यूपी पुलिस के अफसरों ने उदयन बिहार को धक्का देकर पीछे कर दिया और अपने साथ न्यूज़ चैनल के एंकर रोहित रंजन को लेकर निकल गए यह सब मंगलवार की सुबह गाजियाबाद में हुआ इस मामले में जानकारी देते हुए रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि गाजियाबाद रायपुर की पुलिस गई हुई है रोहित रंजन के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट भी था स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई में बाधा पैदा कि अब हम एक्सपर्ट्स इलीगल पहलुओं पर चर्चा कर रहे हैं इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी दरअसल एक फेक न्यूज़ के मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस रोहित रंजन को गिरफ्तार करने गाजियाबाद पहुंची थी मगर वहां यूपी की पुलिस ने छत्तीसगढ़ की पुलिस को ऐसा करने नहीं दिया रायपुर यूनिट के जवानों के साथ यूपी पुलिस के जवानों ने धक्का-मुक्की करते हुए उन्हें हटाया रायपुर से गए 15 पुलिसकर्मियों की टीम को गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने और नोएडा की पुलिस ने घेर लिया और रोहित रंजन के खिलाफ कार्रवाई करने नहीं दी खबर है कि नोएडा की पुलिस ने रोहित को अपनी कस्टडी में रखा है रायपुर के सीएसपी उनके साथ एंटी क्राइम यूनिट के जवान और कुछ निरीक्षक रैंक के अफसर गाजियाबाद गए मंगलवार की सुबह 5:15 के आसपास इंदिरापुरम इलाके में स्थित न्यूज़ इंटर के फ्लैट में पहुंची रायपुर पुलिस की टीम ने सिक्योरिटी गार्ड का मोबाइल फोन ले लिया उसके बाद पुलिस की टीम रोहित रंजन के फ्लैट में दाखिल हुई यहां रोहित रंजन के बड़े भाई मिले रोहित रंजन के बारे में पूछा गया रोहित रंजन भी घर में ही थे रायपुर पुलिस की टीम ने जानकारी दिया कि उनके पास रोहित रंजन की गिरफ्तारी का वारंट है रोहित रंजन गिरफ्तारी में सहयोग नहीं कर रहे थे उन्होंने फौरन पुलिस को टैग करते हुए एक ट्वीट कर दिया जिसमें उन्होंने दावा किया कि बिना किसी जानकारी के जबरन उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है कुछ ही देर में रेजिडेंशियल कॉलोनी में हल्ला हो गया कि 15 – 20 लोग रोहित रंजन पर हमला करने पहुंचे हैं किसी ने पुलिस को खबर दे दी इंदिरापुरम थाने की पुलिस पहुंच गई पुलिस रोहित रंजन के कमरो में पहुंचे पुलिस अधिकारियों को पुलिस ने आपत्ति दर्ज कराई और परिचय पत्र भी मांगातो उन्होंने कह दिया की आईडी भी हो सकती है इस बात को लेकर रायपुर पुलिस की नोएडा पुलिस की टीम के बीच तीखी बहस हुई अफसरों ने कहा कि अगर हम वर्दी पहन कर आए तो आप यह भी कह देंगे कि वो कोर्ट भी दिखाया यूपी पुलिस के कहने लगे कि आपकी वजह से लेट हो जाएगा हम आपको यहां से जाने नहीं देंगे कुछ देर बाद रायपुर पुलिस यूनिफार्म पहन ली अचानक रोहित नोएडा पुलिस पहुंची नोएडा पुलिस ने दावा किया कि नोएडा में रोहित केस दर्ज है इस मामले में उन्हें लेना है इसी वजह से इंदिरापुरम नोएडा पुलिस और रायपुर की टीम के बीच जबरदस्ती हो गई रायपुर पुलिस रोहित रंजन को ले जाने के लिए शुरू हो गई कि नोएडा पुलिस के जवानो ने सीएसपी का कॉलर पकड़कर यूपी पुलिस के जवानों ने धक्का दे दिया यूनिट के जवानों को भी इस गाड़ी में बैठने नहीं दिया गया गाड़ी में बैठाकर नोएडा पुलिस रोहित रंजन को लेकर चली गई….वही एक निजी चैनल पर यूपी के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने छत्तीसगढ़ पुलिस को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के दायरे में काम करने की हिदायत दे डाली


scroll to top