भिलाई नगर 10 जुलाई 2022:- 21वीं मिस्टर एवं मिस सीनियर / फ़िजिक स्पोर्टस (महिला एवं पुरुष), पैरा (दिव्यांग) तथा मास्टर राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का आयोजन 11 सितंबर को राजधानी मे ससम्पन्न होगा। 14वी सीनियर नेशनल बॉडी बिल्डींग प्रतियोगिता, फरवरी 2023, लुधियाना (पंजाब) में भाग लेने हेतु इस 21वी राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डींग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश के टीम का चयन भी किया जायेगा ।इस आशय की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ प्रदेश बाडी बिल्डींग एसोसिएशन के महासचिव अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जे.सी. आई. इंडिया जोन-1 x के जे.सी. आई. रायपुर नोबल के के तत्वाधान में 21वीं सीनियर मिस्टर एवं मिस राज्य स्तरीय / पैरा (विकलांग वर्ग), मास्टर बॉडी बिल्डिंग एवं स्पोर्ट्स फ़िजिक (महिला एवं पुरुष) चैम्पियनशिप 2022 का आयोजन 11 सितम्बर 2022, दिन रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडीटोरियम, रायपुर में आयोजित की जा रही है।इस प्रतियोगिता में सभी पदक प्राप्त महिला एवं पुरुष खिलाडियो को दो लाख रुपये नगद पुरस्कार, मेडल, टाईटल ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जायेगा ,अरविंद कुमार सिंह के अनुसार 11 सितंबर को आयोजन स्थल पर बॉडी वेट सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक ली जायेगी प्रतियोगिता दोपहर 3 बजे से प्रारंभ कर दी जायेगी । आयोजन मे शामिल होने के लिए बॉडी बिल्डींग 500/-, फिटनेश मॉडल 1000/- (महिला एवं पुरुष) ।पैरा (दिव्यांग वर्ग) निःशुल्क..सीनियर वजन ग्रुप :
55कि. ग्राम., 60 कि.ग्राम., 65 कि. ग्राम, 70 कि.ग्राम., 75 कि.ग्राम., 80 कि.ग्राम., 85 कि. ग्राम 85+ कि. ग्राम ।ऑपन केटेगरी / सर्वश्रेष्ठ पाँच खिलाड़ियो को सम्मानित किया जाएगा ।स्पोर्ट्स फ़िजिक पुरुष, स्पोर्ट्स फ़िजिक महिला,पैरा बॉडी बिल्डींग,मास्टर बॉडी बिल्डींग,ऑपन केटेगरी । सर्वश्रेष्ठ पाँच खिलाड़ियो को सम्मानित किया जाएगा ,ऑपन केटेगरी । सर्वश्रेष्ठ पाँच खिलाड़ियो को सम्मानित किया जाएगा ।,ऑपन केटेगरी । सर्वश्रेष्ठ पाँच खिलाड़ियो को सम्मानित किया जाएगा ।जे. सी. आई., रायपुर नोबल द्वारा प्रतियोगिता में महिला / पुरुष / एवं स्पोर्ट्स फ़िजिक / पैरा (दिव्यांग), मास्टर बॉडी बिल्डर को मिस्टर एवं मिस छत्तीसगढ, बेस्ट पोजर, बेस्ट इंप्रूव बॉडी बिल्डर, टीम चैंपीयनशीप वीनर 2022, टीम चैंपीयनशीप रनरअप 2022 का खिताब दिया जायगा ।सभी पदक प्राप्त खिलाडियो को नगद पुरस्कार, ट्रॉफ़ी मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जायगा । सभी खिलाडियो को सुबह 9 बजे तक अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना अनिवार्य है
आयोजन समिति द्वारा सभी आफिशियल एवं खिलाडियो को भोजन एवं रुकने की निःशुल्क व्यवस्था की गई है । सभी स्टेट आफिशियल को ( IBBF) के प्रोपर ड्रेस कोड सहित सुबह 9 बजे आना अनिवार्य है नही आने पर उन्हे निर्णायक की सीट में नही बैठाया जायेगा । यह प्रतियोगिता इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन, मुम्बई के नियमानुसार होगी । चयन प्रतियोगिता में निर्णायक का निर्णय सर्वमान्य माना जायेगा ।अरविंद कुमार सिंह के अनुसार 14वी सीनियर नेशनल बॉडी बिल्डींग प्रतियोगिता, फरवरी 2023, लुधियाना (पंजाब) में भाग लेने हेतु इस 21वी राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डींग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश के टीम का चयन भी किया जायेगा ।