भिलाई नगर 11 जुलाई 2022:- 15 से 21 जुलाई तक रिपब्लिक आफ मालदीव्स में 54th एशियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ के 2 प्रतिभागी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे निशा भोयर फिटनेस कैटेगरी में एवं महेंद्र कुमार टेकाम ऑफीशियली जज के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे महेंद्र कुमार टेकाम पूर्व में भी एशिया एवं विश्व चैंपियनशिप में जज के रूप में शिरकत कर चुके हैं
छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए बहुत ही गौरव का क्षण है छत्तीसगढ़ प्रदेश के 2 प्रतिभावान लोगों का चयन हुआ है भारतीय टीम मुंबई से 15 जुलाई को रिपब्लिक आफ मालदीव्स के लिए मुंबई एयरपोर्ट से रवाना होगी।

इंडियन बॉडीबिल्डर फेडरेशन की महासचिव श्रीमती हिरल शाह ने बताया कि भारतीय टीम मैं चयनित बॉडी बिल्डर एवं फिटनेस के खिलाड़ी अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक खिलाड़ी गोल्ड मेडल जीत कर टीम चैंपियनशिप का खिताब जीतने की पूरी उम्मीद है।




पूरी भारतीय टीम को एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के दोनों प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ प्रदेश के महासचिव अरविंद कुमार सिंह एवं अध्यक्ष योगेंद्र पांडे कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी है।





