भिलाई नगर 11 जुलाई 2022:- सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र के सभागार में आज 11 जुलाई 2022 को विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन किया गया। जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के सीएमओ प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं), डॉ एम . रवींद्रनाथ, सीएमओ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ प्रमोद विनायके तथा एडीशनल सीएमओ और एचओडी (ओ एंड जी) आरसीएच प्रभारी डॉ सुनीता अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बढ़ती जनसंख्या के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल एक खास थीम पर 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इस साल विश्व जनसंख्या दिवस 2022 का थीम है “8 बिलियन की दुनिया”। विश्व की जनसंख्या दिन-ब-दिन खतरनाक दर से बढ़ रही है। विशेषकर कुछ देशों में गरीबी और अशिक्षा के कारण जनसंख्या में वृद्धि हो रही हैं। बढ़ती आबादी को रोकने के लिए परिवार नियोजन जैसे महत्वपूर्ण उपाय अपनाकर तथा लोगों में इसके बारे में जागरूकता पैदा कर जनसंख्या नियंत्रण कर सकते है।
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर पीजी नर्सिंग कॉलेज तथा श्री शंकराचार्य नर्सिंग कॉलेज के छात्रों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। पीजी नर्सिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा स्कीट खेला गया, जिसे उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय था ‘जनसंख्या नियंत्रण के लिए परिवार नियोजन के निर्णय लेने में लैंगिक समानता और महिलाओं की भागीदारी अनिवार्य है’। वाद-विवाद प्रतियोगिता के निर्णायकगण थे प्रोफेसर जया चक्रवर्ती और पीजी नर्सिंग कॉलेज के व्याख्याता डॉ डेजी अब्राहम।
पोस्टर प्रतियोगिता के चयनित पोस्टरों की प्रदर्शनी का उद्घाटन सीएमओ प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं), डॉ एम रवींद्रनाथ ने किया। यह प्रदर्शनी ओपीडी के पंजीकरण काउंटर के सामने लगायी गई है। पोस्टर प्रतियोगिता का विषय था ‘जनसंख्या विस्फोट से पृथ्वी को बचाओ’। जनसंख्या नियंत्रण पर एक रोचक व्याख्यान एचओडी (ओ एंड जी) डॉ सुनीता अग्रवाल द्वारा दिया गया। सीएमओ प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं), डॉ एम रवींद्रनाथ द्वारा वर्तमान जनसंख्या स्थिति के आंकड़ों के साथ एक पैम्फलेट भी जारी किया गया। अन्य निर्णायकगणों में एडीशनल सीएमओ डाॅ अन्नपूर्णी, एडीशनल सीएमओ, डॉ विनीता द्विवेदी तथा और डिप्टी सीएमओ (एम एंड एचएस) डॉ शैला जैकब शामिल थी। इस अवसर पर सीएमओ प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं), डॉ एम रवींद्रनाथ, सीएमओ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ पी विनायके, एडीशनल सीएमओ और एचओडी (ओ एंड जी) आरसीएच प्रभारी डॉ सुनीता अग्रवाल ने दर्शकों वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं ने अपनी प्रस्तुति दी। प्रस्तुतिकरण में गर्भनिरोधक उपायों को अपनाने, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार और आम आदमी के मस्तिष्क से मिथकों को दूर करने की भूमिका पर जोर दिया गया। कम उम्र में शादी और जल्दी बार-बार बच्चे के जन्म के बारे में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों और वंचितों के बीच जागरूकता बढ़ाने का आव्हान किया।इस समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को डॉ रवींद्रनाथ, डॉ पी बिनायके, डॉ अन्नपूर्णी, डॉ विनीता द्विवेदी, डॉ सुनीता अग्रवाल, डॉ रोशन हुसैन और डॉ शैला जैकब द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पीजी नर्सिंग कॉलेज और श्री शंकराचार्य नर्सिंग कॉलेज के छात्रों तथा ओ एंड जी विभाग के डॉक्टरों तथा अन्य विभागों के चिकित्सकों ने भाग लिया।