BSF BREAKING : 81 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर घायल की जान बचाई…

IMG-20220712-WA0553_0.jpg

कांकेर 12 जुलाई 2022:- कांकेर जिले के इलाके मे 11 जुलाई 2022 को लगभग 1900 बजे सीओबी मुल्ला कैंप भानुप्रतापपुर, 81 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के मुख्य द्वार के सामने दो मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर हो गई और दोनो मोटरसाइकिल सवार घायल हो गए। सीमा सुरक्षा बल के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्तियों का प्राथमिक इलाज कर यूनिट एम्बुलेंस की सहायता से घायल व्यक्तियों को सीएचसी ( सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) भानुप्रतापपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया ।सीमा सुरक्षा बल के जवान जहां अपनी जान की बाजी लगाकर देश को नक्सल मुक्त बनाने में लगे है वही दूसरी ओर जरूरत पड़ने पर समाज कल्याण की हर जिम्मेदारी को दृढ संकल्प के साथ निभाते हुए हर कदम पर अपनी वीरता का परिचय दे रहे है।सीमांत मुख्यालय (विशेष संक्रिया), छत्तीसगढ़ सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक श्री इन्दराज सिंह और श्री तेजेन्द्र पाल सिंह सिद्धू, उपमहानिरीक्षक, भानुप्रतापपुर ने इस कार्य की सराहना करते हुए सीओबी मुल्ला कैंप भानुप्रतापपुर के अधिकारियों एवं जवानों को बधाई दी और स्थानीय निवासियों को विश्वास दिलाया कि सीमा सुरक्षा बल सुरक्षा के साथ-साथ लोगो की मद्द के लिए सदैव तत्पर है।


scroll to top