दुर्ग 12 जुलाई 2022 :– कलेक्टर जनदर्शन में दुर्ग शहर के दो बुजुर्ग नागरिक पहुंचे। एक बुजुर्ग ने अपने बेटे की और एक बुजुर्ग ने अपनी बिटिया की शिकायत कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा के समक्ष रखी। कातुलबोड़ के एक बुजुर्ग ने कहा कि मेरे घर का पट्टा मेरे नाम से है। इसके बावजूद मेरा बेटा मुझे घर में नहीं रखना चाहता। कलेक्टर ने तहसीलदार दुर्ग को निर्देशित करते हुए कहा कि आज ही इनके घर जाइये, दोनों पक्षों से बात कीजिए, दस्तावेज देखिये और मामले का निराकरण कीजिए। इसी तरह दुर्ग शहर के ही एक अन्य मामले में पीड़ित पिता ने कहा कि बेटी-दामाद ने मेरे घर में कब्जा कर रखा है। मुझे उन्हें घर से हटाना है। कलेक्टर ने इस मामले में भी जांचकर प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। ग्राम ढाबा में भी इस तरह का एक प्रकरण आया। वहां एक महिला ने कहा कि उनकी भतीजी कोटवार है और वो उन्हें सहयोग नहीं करती।इसके बदले मेरे बेटे को कोटवार बना दीजिए। जब कोटवार बनने की बारी थी तो मेरा बेटा छोटा था इसलिए उसे मौका नहीं मिल पाया। कलेक्टर ने पूरे मामले का परीक्षण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। आज जनदर्शन में 39 प्रकरण आये और सभी प्रकरणों पर चर्चा सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में हुई।ग्राम अंजोरा के ग्रामीणों ने शहीद विष्णु निषाद की मूर्ति के आसपास अतिक्रमण हटाने की माँग की। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्वर्गीय श्री निषाद की पत्नी फगनी निषाद ने कलेक्टर को बताया कि विष्णु निषाद ने कुछ सालों पहले आई भीषण बाढ़ में बहुत से लोगों को बचाया था और ग्रामीणों ने उन्हें शहीद का दर्जा दिया था। श्रीमती फगनी ने बताया कि शहीद की प्रतिमा बगल में संचालित भट्टी के धुँए के चलते काली पड़ती जा रही है। कलेक्टर ने कहा कि शहीद की प्रतिमा का रंगरोगन भट्टी का प्रबंधन ही करेगा। जनदर्शन में एक आवेदक ने बताया कि एनएच के चलते उनकी भूमि को अधिग्रहित किया गया लेकिन उसका मुआवजा अब तक नहीं मिल सका है। कलेक्टर ने एनएच के अधिकारियों से इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर प्रार्थी को राहत दिलाने के निर्देश दिये। एक परिवार ने अपने आवेदन में कहा कि मकान के स्वामित्व को लेकर विवाद है। दूसरा पक्ष बार-बार बिजली विभाग से शिकायत कर देता है जिसके चलते बिजली काट दी जाती है। कलेक्टर ने कहा कि यदि बिजली बिल पटा रहे हैं तो विभाग द्वारा बिजली नहीं काटी जानी चाहिए। इस मामले को देखें ताकि मकान में रहने वाले रहवासियों को किसी तरह की दिक्कत न हो।
You may also like...
आम आदमी पार्टी के सदस्यता अभियान जगदलपुर के चांदनी चौक में सपन्न…. बस्तर जिले में 50 हजार कार्यकर्ता जोडऩे का लक्ष्य, जल्दी ही ऑनलाइन एप्प होगा लाँच – तरुणा साबे बेदरकर
बस्तर। आम आदमी पार्टी ने अपने संगठन को विस्तार देने के उद्देश्यों के साथ पूरे प्रदेश में 5 फरवरी से सदस्यता अभियान की शुरुवात कर दी है उसी तारतम्य में जगदलपुर के चांदनी चौक में…
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कबीरधाम जिले में योग्य युवक-युवतियों के भविष्य संवारने हेतु चलाया जा रहा निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम… जिलाधीश, पुलिस कप्तान, जिला पंचायत सी.ई.ओ., वन मंडल अधिकारी कबीरधाम के द्वारा फोर्स एकेडमी के छात्र छात्राओं का किया गया उत्साह वर्धन
फोर्स एकेडमी के 300/ छात्र-छात्राओं को वन विभाग की ओर से ट्रैक सूट का किया गया वितरण।कबीरधाम। जिले के हृदय स्थल में उपस्थित वीर सावरकर भवन में आज 07 अप्रैल 2022 को जिलाधीश रमेश कुमार…
मुख्यमंत्री ने बिरनपुर घटना में मृतक भुनेश्वर साहू के परिवारजनों से दूरभाष पर की चर्चा….बंधाया ढ़ांढस कहा दोषियों पर होगी कार्रवाई
रायपुर, 12 अप्रैल 2023/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बेमेतरा जिले के ग्राम बिरनपुर की घटना में मृतक श्री भुनेश्वर साहू के परिवारजनों से दूरभाष पर चर्चा की और परिवारजनों को ढ़ांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा…
वसुंधरा सम्मान से सम्मानित होंगे सुधीर सक्सेना….. 14 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास रायपुर में आयोजित होगा वसुंधरा सम्मान समारोह….
भिलाई नगर 03 अगस्त 2023 :- कीर्तिशेष देवीप्रसाद चौबे की स्मृति में स्थापित एवं लोकजागरण के लिए प्रदत्त वसुंधरा सम्मान इस वर्ष सुपरिचित पत्रकार-लेखक सुधीर सक्सेना को प्रदान किया जाएगा ,सुविख्यात पत्रकार दिवाकर मुक्तिबोध की…