बेमेतरा जिले मे मंडल स्तर पर भाजपा की बैठक,कांग्रेस सरकार की वादा खिलाफी पर भाजपा सांसद विजय बघेल ने खोला मोर्चा

IMG-20220712-WA0275.jpg

बेमेतरा 12 जुलाई 2022:- बेमेतरा जिला के नवागढ़ विधानसभा दाढ़ी नवागढ़ और मारो मंडल में आयोजित बैठक में छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी सरकार की दमनकारी नीति भेदभाव पूर्ण राजनीतिक भ्रष्टाचार एवं जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किए जाने चुनावी घोषणा पत्र को अमल नहीं किए जाने किसानों के लिए खाद बीज का व्यवस्था ना किए जाने फर्जी वर्मी कंपोस्ट को जबरदस्ती किसानों को दिए जाने अवैध रेत एवं मुरूम खदान के विरोध में 14 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी जिला बेमेतरा द्वारा जंगी प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया है।उपरोक्त जंगी प्रदर्शन का कार्यक्रम 14 जुलाई 2012 गुरुवार को स्थान बेसिक स्कूल मैदान बेमेतरा में दोपहर 1 बजे से शाम 4 तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया सांसद विजय बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार नकारा साबित हुई है छत्तीसगढ़ राज्य में कानून व्यवस्था अस्त-व्यस्त है भ्रष्टाचार का बोलबाला है नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है शराब का कारोबार चरम सीमा पर है शांति व्यवस्था के नाम से लोग गुंडाराज कायम करने पर लगे हैं।जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार आई है छत्तीसगढ़ का विकास अवरुद्ध हो गया किसानों को राहत देने और उनका हित चिंतक बनाने का ढोंग रचने वाली ऐसी भ्रष्ट सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है 3 सालों के कार्यकाल में अव्यवस्था का आलम कायम हो चुका है भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है अधिकारी कांग्रेस के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं ऐसे में छत्तीसगढ़ की जनता को जागृत होने की आवश्यकता है और एकजुटता के साथ जनता को ऐसी सरकार को जड़ से उखाड़ने की आवश्यकता है इसी मामले को लेकर बेमेतरा जिले की जनता को आवाज को बुलंद करने के लिए एक जन आंदोलन के लिए जनता के साथ सांसद विजय बघेल खड़े हैं14 जुलाई को बेमेतरा जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों की जनता के साथ उनका आवाज बुलंद कर 14 जुलाई को बेमेतरा में उपस्थित रहेंगे इस जन सैलाब को सरकार में दम हो तो रोक के बताएं उपरोक्त बातें दुर्ग लोकसभा के सांसद ने कार्यकर्ता को बैठक में संबोधन के दौरान कही उन्होंनेकहा कि मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्ताओं को रोक कर बताएं श्री बघेल ने कहा कि कांग्रेस विधायक और मंत्री चौबे मनमानी करने पर उतारू हो गए यहा कानून व्यवस्था चरमराई हुई है किसानों के साथ अन्याय हो रहा है प्रशासनिक अधिकारी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रहे है सांसद विजय बघेल ने कहा कि कार्यकर्ता अधिकारियों के खिलाफ सूची बनाकर रखें जब सरकार भाजपा की आएगी तो ऐसे अधिकारियों का ब्याज सहित हिसाब लिया जाएगामंडल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने कहा कि 14 जुलाई को जिले में आज तक का सबसे बड़ा विरोध धरना प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ता तैयार रहे किसी भी कार्यकर्ताओं को घबराने की आवश्यकता नहीं हैपूर्व विधायक लाभचंद बाफना ने कहा कि साजा क्षेत्र में कांग्रेस के मंत्री रविंद्र चौबे के संरक्षण में सारे गलत काम हो रहे हैं उनके इशारों पर गलत काम को अंजाम दे रहे हैं जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही शासकीय कार्य में भ्रष्टाचार खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने की आवश्यकता हैउन्होंने कहा कि कार्यकर्ता आने वाले समय के लिए कमर कसकर तैयार रहें सांसद विजय बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ अभियान छेड़ने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि जिले में कांग्रेस जनता के हित में नहीं किसानों को खाद बीज महंगे दामों पर बिचौलियों के संरक्षण में बिक रहा है और कृषि मंत्री मौन बने हुए है सांसद विजय बघेल ने कहा कि क्या प्रदेश में पूर्ण रूप से शराब बंदी हो गई हैक्या 10 लाख लोगों को रोजगार मिल गया क्या बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है क्या स्व सहायता समूह की महिलाओं को कर्ज माफ हो गया उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं है सरकार अपने वादों से मुकर रही है किसानों को पूर्ण रूप से कर्ज माफ नहीं हुआ ना ही छत्तीसगढ़ में विकास को कोई काम हो रहा है उन्होंने कहा कि तीन विधायक पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त हैं जिले में लूट मची हुई है प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति दशा तय करेगी ।


scroll to top