नवपदस्थ पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने ली थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक….. छत्तीसगढ़ के ध्येय वाक्य विश्वास, विकास, सुरक्षा के अनुरूप कार्य करने को कहा गया…..गंभीर अपराधों में तत्काल संज्ञान लेकर कार्यवाही करना…..साइबर संबंधी अपराध एवं सिकायतों में तत्काल अपराध दर्ज कर कार्यवाही करना…..चिटफंड संबंधी अपराध की कार्यवाही को अविलंब आगे बढ़ाना….तुहर पुलिस तुहार द्वार के माध्यम से शिकायतों का त्वरित निराकरण करना…

IMG-20220713-WA0298.jpg

महासमुंद 13 जुलाई 2022:- नवपदस्थ पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने ली थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक….. छत्तीसगढ़ के ध्येय वाक्य विश्वास, विकास, सुरक्षा के अनुरूप कार्य करने को कहा गया…..गंभीर अपराधों में तत्काल संज्ञान लेकर कार्यवाही करना…..साइबर संबंधी अपराध एवं सिकायतों में तत्काल अपराध दर्ज कर कार्यवाही करना…..चिटफंड संबंधी अपराध की कार्यवाही को अविलंब आगे बढ़ाना….तुहर पुलिस तुहार द्वार के माध्यम से शिकायतों का त्वरित निराकरण करना…पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा पुलिस अधीक्षक महासमुंद के पद पर पदभार ग्रहण पश्चात् जिलें के सभी राजपत्रित अधिकारी व थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग ली। मीटिंग में सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर उनके थाना क्षेत्रों के बारे आवश्यक जानकारी प्राप्त की जानकारी लेने के पश्चात् सभी को निर्देश दिया की जो आदतन अपराधी है, उनके उपर सख्त से सख्त कार्यवाही करें एवं अवैध शराब बिक्री, गांजा तस्करी, जुआ-सट्टा खेलने व खेलाने वालो पर सख्त कार्यवाही करे, जिसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नही की जावेगीसाथ ही अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चलित थाना का आयोजन करे आम जनता के बीच जा करके उनके बीच में समस्या निराकरण करें तथा सभी थाना/चैकी प्रभारियों अपने-अपने थाना क्षेत्र में भी मार्गो को कवर करते हुये सी0सी0टी0व्ही0 कैमरा लगवाने कहा गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा नवाचार तुहर पुलिस तुहर दुआर के बैनर तले शिकायतो का त्वरित निकारण हेतु एक टीम तैयार करने हेतु निर्देशित किया। सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया की जो भी पीड़ित है तत्काल ही उनके समस्या का निराकरण किया जायें।सायबर जागरूकता व यातायात जागरूकता हेतु विशेष अभियान अंजोर रथ चलाने हेतु निर्देशित किया जो जिलें के प्रत्येक गांव व सप्ताहिक बाजार में भ्रमण कर जन-जागरूकता कार्यक्रम चलायेगी। अति0 पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नवाचार करते हुये पीड़ित क्षतिपूर्ति सेल व फैमली काउंसलिंग संेटर की भी स्थापना की तत्काल की जायेगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों हितो हेतु उनके बच्चों के जन्म दिवस व शादी की सालगीरह पर एक दिवस का अवकाश देने की भी घोषणा की है पुलिसकर्मी जिनके बच्चे स्कूल व काॅलेजो में पढ़ रहे है उन बच्चो के उच्च शिक्षा, आवास, छात्रवृत्ति व उनके रोजगार हेतु भी बेहतर प्रयास करने को कहा है। इस दौरान अति0पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर एवं अनु0अधि0(पु) पिथौरा विनोद मिज, अनु0अधि0(पु) बागबहरा कपिल चंद्रा, अनु0अधि0(पु) सरायपाली विकाश पाटले, अनु0अधि0(पु) महासमुंद सुश्री कल्पना वर्मा, डी0एस0पी0 यातायात श्री राजेश देवांगन व जिलें के समस्त थाना/ चौकी प्रभारी उपस्थित थें।


scroll to top