

रायपुर 13 जुलाई 2022 :- गृह विभाग छग शासन ने 44 एएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला किया है. यह आदेश बुधवार को गृह विभाग छग शासन के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने जारी किया. गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक़ रायपुर शहर के नए एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर,कोरिया के रोहित झा, जगदलपुर के निवेदिता पॉल,बालोद के हरीश राठौर, नेहा पाण्डेय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ होगी .वही विश्वास चन्द्राकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात,कविलाश टंडन व बीजापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार शुक्ला की पदस्थापन मुख्यमंत्री सुरक्षा मे पदस्थ किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात राजनांदगांव गजेन्द्र सिंह ठाकुर पीटीएस राजनांदगांव तबादला किया गया है ।