रायपुर 13 जुलाई 2022:– आजादी के अमृत महोत्सव के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर देश में प्रथम बार आयोजित होने वाले 44वें शतरंज ओलम्पियाड टॉर्च रिले का आयोजन 19 जून से 28 जुलाई 2022 तक देश के विभिन्न राज्यों में किया जा रहा है। शतरंज ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से 16 जुलाई को राजधनी रायपुर में चेस ओलम्पियाड टॉर्च लेकर आएंगे और पंडित दीनदयाल आडिटोरियम में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चेस ओलम्पियाड टार्च सौपेंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा नियुक्त कोऑर्डिनेटर छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव श्री गुरूचरण सिंह होरा ने आज ओलंपिक संघ कार्यालय में शतरंज समेत अन्य खेलों के पदाधिकारियों की बैठक ली।बैठक में टार्च रिले के आगमन से लेकर पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में होने वाले समारोह को सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श कर रूपरेखा तैयार की गई। टार्च रिले आगमन के बारे छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव श्री होरा ने बताया कि चेस ओलम्पियाड टॉर्च रिले को स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर में 16 जुलाई को सवेरे 8.40 बजे ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से लेकर आएंगे।माना विमानतल में स्वागत के बाद तेलीबांधा चौक में स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत एवं नगर घड़ी चौक में ओलिंपिक खेल संघ के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया जाएगा। इस दौरान जयस्तंभ चौक में आमजनों को सेल्फी लेने का मौका भी दिया जाएगा। स्वागत के बाद पंडित दीनदयाल आडिटोरियम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आतिथ्य में स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से मुख्यमंत्री श्री बघेल को टार्च रिले सौपेंगे।बता दें कि शंतरंज ओलंपियाड के 95 साल के इतिहास में भारत को पहली बार 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए मेजबानी मिली है। यह आयोजित भारत में होेने वाला अब तक का सबसे बड़ा खेल आयोजन होगा। ओलंपियाड में लगभग 188 देशों से प्रतिभागी शामिल होंगे। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के 75 शहरों में 19 जून से 28 जुलाई तक शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले आयोजित किया जा रहा है।यह टॉर्च रिले नई दिल्ली से प्रारंभ होकर विभिन्न राज्यों का भ्रमण करेगा। इसी के तहत 16 जुलाई को टॉर्च छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुुर पहुंचेगा। रायपुर में आयोजन के बाद शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले चेन्नई के लिए रवाना होगा।बैठक में छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के पदाधिकारी गण एवं शतरंज संघ के पदाधिकारी, डॉ. विष्णु कुमार श्रीवास्तव एवं श्री सुशांत पॉल उपस्थित थे।
You may also like...
विजयादशमी : पुलिस लाइन बैकुंठपुर में हुआ शस्त्र एवं वाहन पूजन, SP सूरज सिंह परिहार-एएसपी सहित अधिकारियों ने किया हवाई फायर….
बैकुंठपुर 12 अक्टूबर 2024:- विजयादशमी के पावन अवसर पर पुलिस लाइन बैकुंठपुर में विधिवत शस्त्र एवं वाहन पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार ने सपरिवार विधि-विधान से…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर वार्ड 07 राधिका नगर में विशाल भंडारा एवं भजन संध्या का आयोजन… आदित्य सिंह
भिलाई नगर 23 अगस्त 2022 :! मुख्यमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर राधिका नगर में विशाल भंडारा एवं भजन संध्या , जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई का आयोजन आज छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल…
अमलीपारा घने जंगल में हुए महिला के अंधे कत्ल का पुलिस ने किया खुलासा….. मृतक महिला के आरोपी पति टोमन लाल ने ही किया था पत्नी की हत्या… आरोपी द्वारा मृतक महिला को जंगल में ले जाकर लाश छुपाने की किया था कोशिश……
धमतरी 02 सितम्बर 2022:! अमलीपारा घने जंगल में हुए महिला के अंधे कत्ल का केरेगांव पुलिस ने किया खुलासा….. मृतक महिला के आरोपी पति टोमन लाल ने ही किया था पत्नी की हत्या… आरोपी द्वारा…
कोयला घोटाला मामला:- निलंबित IAS रानू साहू का भाई पीयूष साहू गरियाबंद से गिरफ्तार… घर के पिछवाड़े से भाग रहे पीयूष को EOW टीम ने खेत में दौड़ा कर दबोचा…. नोटिस के बाद भी नहीं हो रहा था पेश….
गरियाबंद 24 MAY 2024 :- कोयला घोटाले मामले में आज अंत तक EOW की टीम ने चार दिन के मेहनत के उपरांत निलंबित IAS रानू साहू के भाई पीयूष साहू को खेत- खेत दौड़ा…