भिलाईनगर, 13 जुलाई। गुरुपूर्णिमा पर्व शहर सहित जिलेभर में बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। भक्तों में गुरू पूर्णिमा पर्व को लेकर उत्साह भी देखा गया। गुरूपूर्णिमा पर्व को लेकर मंदिरों व देवालयों को आकर्षक सजाया गया है। शहर के मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गये है।गुरु पूर्णिमा पर्व पर शहर के विभिन्न संस्थानों व मंदिरों तथा आश्रमों में गुरूओं, माता-पिता का पूजन कर सम्मान किया गया। बुधवार को सुबह से ही कैम्प 01 हनुमान मंदिर के समीप आचार्य पं ओम प्रकाश दिर्वेदी जी के निवास पर सुबह से ही भक्तो का ताता लगा रहा पाताल भैरवी सैकडो की संख्या मे भक्त विभिन्न क्षेत्रो से परिवार के साथ पहुंच कर गुरू का तिलक करके गुरू पर्व के अवसर पर गुरूजन का सम्मान करते हुए आर्शीवाद लियाइस अवसर पर उमेश मिश्रा, अनुज सिंह,गुड्डू सिंह,अनिल गुप्ता,नन्दू सिंह,अशोक यादव,गणेश जायसवाल,कृष्ण कुमार अग्रवाल,रामवृक्ष यादव,संजय सिंह,विक्की जायसवाल,गौतम सिंह,बब्बू सिंह,डी एस राव,रामबचन यादव,आकाश सिंह,लालमन यादव,सुभाष श्रीवास्तव,रामू सिंह,नितेश भूषण,अनिल प्रताप सिंह,प्रशांत तिवारी,सुनील गुप्ता,राधेश्याम पाण्डेय,पप्पू अग्रवाल,आनंद कुमार,डॉ साधु यादव,संजय मौर्या,मीना गुप्ता,एस बी सिंह सहित सैकडो लोग परिजनो के साथ उपस्थित थे। शहर के विभिन्न मंदिर में मंदिर समिति द्वारा पूजा-अर्चना की जा रही है। सेक्टर 02 स्थित श्री राम भद्र सेवा मंडल, आमदी नगर हुडको स्थित स्कंद आश्रम,.सेक्टर 06 साई बाबा मंदिर,सेक्टर 05 स्थित गणेश मंदिर,गणेश सेक्टर 05 स्थित सांई मंदिर में भी मंदिर समिति और श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना का क्रम सुबह से जारी रहा।इसके अलावा स्कूलों व निजी संस्थानों में भी गुरु पूर्णिमा अवसर पर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया गया पर्व के उपलक्ष्य में लोगों ने अपने गुरूओं का आशीर्वाद लेकर उपहार भी भेंट किए। गुरूपूर्णिमा पर्व पर शहर के विभिन्न मंदिरों सहित अन्य संस्थानों में पूजा अर्चना का क्रम चलता रहा।